उपनाम : '’उरूज’'
मूल नाम : सय्यद फ़य्याज़ अली ज़ैदी
जन्म : 25 Sep 1912 | मेरठ, उत्तर प्रदेश
निधन : 04 Feb 1987
गया क़रीब जो परवाना रह गया जल कर
जमाल ख़ास हदों तक जमाल होता है
उरूज ज़ैदी बदायूनी, सय्यद फ़य्याज़ अली ज़ैदी (1912-1987 ) परंपरा-बद्ध शाइरी में नए सुर लगाने वाले ग़ज़ल शाइर जिन्होंने ग़ज़ल-विराधी माहौल में भी इस विधा पर यक़ीन बहाल रखा। मेरठ में जन्म मगर घराना बदायूँ का। ज़िन्दगी रामपुर में गुज़री। अहसन मारहरवी के शागिर्द।