वहशी कानपुरी
ग़ज़ल 16
अशआर 2
शिकस्त-ए-साग़र-ए-दिल की सदाएँ सुन रहा हूँ मैं
ज़रा पूछो तो साक़ी से कि पैमानों पे क्या गुज़री
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
घटाएँ ऊदी ऊदी मै-कदा बर-दोश-ए-फ़स्ल-ए-गुल
न जाने लग़्ज़िश-ए-तौबा से ईमानों पे क्या गुज़री
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए