Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Aashufta Changezi's Photo'

आशुफ़्ता चंगेज़ी

1956 - 1996 | अलीगढ़, भारत

प्रख्यात उत्तर-आधुनिक शायर, 1996 में अचानक लापता हो गए।

प्रख्यात उत्तर-आधुनिक शायर, 1996 में अचानक लापता हो गए।

आशुफ़्ता चंगेज़ी के शेर

10.9K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

हमें भी आज ही करना था इंतिज़ार उस का

उसे भी आज ही सब वादे भूल जाने थे

किस की तलाश है हमें किस के असर में हैं

जब से चले हैं घर से मुसलसल सफ़र में हैं

सवाल करती कई आँखें मुंतज़िर हैं यहाँ

जवाब आज भी हम सोच कर नहीं आए

तुझ से बिछड़ना कोई नया हादसा नहीं

ऐसे हज़ारों क़िस्से हमारी ख़बर में हैं

बुरा मत मान इतना हौसला अच्छा नहीं लगता

ये उठते बैठते ज़िक्र-ए-वफ़ा अच्छा नहीं लगता

तुझ को भी क्यूँ याद रखा

सोच के अब पछताते हैं

ये बात याद रखेंगे तलाशने वाले

जो उस सफ़र पे गए लौट कर नहीं आए

ऊँची उड़ान के लिए पर तौलते थे हम

ऊँचाइयों पे साँस घुटेगी पता था

ख़्वाब जितने देखने हैं आज सारे देख लें

क्या भरोसा कल कहाँ पागल हवा ले जाएगी

सफ़र तो पहले भी कितने किए मगर इस बार

ये लग रहा है कि तुझ को भी भूल जाएँगे

सभी को अपना समझता हूँ क्या हुआ है मुझे

बिछड़ के तुझ से अजब रोग लग गया है मुझे

तू कभी इस शहर से हो कर गुज़र

रास्तों के जाल में उलझा हूँ मैं

तेरी ख़बर मिल जाती थी

शहर में जब अख़बार थे

पहले ही क्या कम तमाशे थे यहाँ

फिर नए मंज़र उठा लाया हूँ मैं

कहा था तुम से कि ये रास्ता भी ठीक नहीं

कभी तो क़ाफ़िले वालों की बात रख लेते

सोने से जागने का तअल्लुक़ था कोई

सड़कों पे अपने ख़्वाब लिए भागते रहे

बदन भीगेंगे बरसातें रहेंगी

अभी कुछ दिन ये सौग़ातें रहेंगी

जो हर क़दम पे मिरे साथ साथ रहता था

ज़रूर कोई कोई तो वास्ता होगा

सड़क पे चलते हुए आँखें बंद रखता हूँ

तिरे जमाल का ऐसा मज़ा पड़ा है मुझे

हमें ख़बर थी ज़बाँ खोलते ही क्या होगा

कहाँ कहाँ मगर आँखों पे हाथ रख लेते

दरियाओं की नज़्र हुए

धीरे धीरे सब तैराक

अजीब ख़्वाब था ताबीर क्या हुई उस की

कि एक दरिया हवाओं के रुख़ पे बहता था

आँख खुलते ही बस्तियाँ ताराज

कोई लज़्ज़त नहीं है ख़्वाबों में

'आशुफ़्ता' अब उस शख़्स से क्या ख़ाक निबाहें

जो बात समझता ही नहीं दिल की ज़बाँ की

क्यूँ खिलौने टूटने पर आब-दीदा हो गए

अब तुम्हें हम क्या बताएँ क्या परेशानी हुई

तलाश जिन को हमेशा बुज़ुर्ग करते रहे

जाने कौन सी दुनिया में वो ख़ज़ाने थे

है इंतिज़ार मुझे जंग ख़त्म होने का

लहू की क़ैद से बाहर कोई बुलाता है

ये और बात कि तुम भी यहाँ के शहरी हो

जो मैं ने तुम को सुनाया था मेरा क़िस्सा है

घर में और बहुत कुछ था

सिर्फ़ दर-ओ-दीवार थे

तेज़ी से बीतते हुए लम्हों के साथ साथ

जीने का इक अज़ाब लिए भागते रहे

तुझे भुलाने की कोशिश में फिर रहे थे कि हम

कुछ और साथ में परछाइयाँ लगा लाए

एक मंज़र में लिपटे बदन के सिवा

सर्द रातों में कुछ और दिखता नहीं

घर की हद में सहरा है

आगे दरिया बहता है

अर्से से इस दयार की कोई ख़बर नहीं

मोहलत मिले तो आज का अख़बार देख लें

घर के अंदर जाने के

और कई दरवाज़े हैं

दिल देता है हिर-फिर के उसी दर पे सदाएँ

दीवार बना है अभी दीवाना नहीं है

Recitation

बोलिए