Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Akhlaq Ahmad Ahan's Photo'

अख़लाक़ अहमद आहन

1974 | दिल्ली, भारत

शोधकर्ता और शायर, अपनी नज़्म "सोचने पे पहरा है" के लिए मशहूर/ प्रोफ़ेसर जेएनयू

शोधकर्ता और शायर, अपनी नज़्म "सोचने पे पहरा है" के लिए मशहूर/ प्रोफ़ेसर जेएनयू

अख़लाक़ अहमद आहन के शेर

267
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

ये कैसी जगह है कि दिल खो रहा है

बयाबाँ है सहरा है गुलशन है क्या है

सितारों की गर्दिश दिलों का बिछड़ना

ये कैसे ख़ुदा की है कैसी ख़ुदाई

वो जादू अदाएँ अदाओं में जादू

ये पहुँचाएँ हम को फ़ना से बक़ा तक

राह-ए-हयात में मिली एक पल ख़ुशी

ग़म का ये बोझ दोश पे सामान सा रहा

तिरे फ़िराक़ में हम ने बहाए अश्क-ए-जिगर

ये सब ने चाहा मगर आए तो लहू आए

ग़म-ए-वजूद का मातम करूँ तो कैसे जिऊँ

मगर ख़ुदा तिरे दामन पे दाग़ है कि नहीं

तेरा जल्वा है आज तौबा-शिकन

आओ शौक़-ए-हिजाब रहने दो

रस्म-ए-दुनिया के सलासिल में गिरफ़्तारी है

मत ठहरना कि कहीं फाँस जवाँ-तर हो जाए

आस्तानों की क़दम-बोसी में पिन्हाँ ख़ून-ए-सर

और वुफ़ूर-ए-शौक़ में ये सर हो ख़म कुछ और है

अगर ज़मीर है ताबूत-ए-बे-हिसी में बंद

यज़ीद-ए-शहर से बै'अत में फिर क़बाहत क्या

जमाल-ए-बे-बदल लेकिन अदा में बे-रुख़ी

हो गईं सदियाँ कि चश्म-ए-तिश्ना तेरी मुंतज़िर

ज़ात-ए-ख़ाकी की तहों में ख़ुफ़्ता हैं अनवा'-ए-ख़ाक

रंगहा-ए-तह-ब-तह का पेच-ओ-ख़म कुछ और है

लुटा ये कारवाँ कब का जाने कौन थी मंज़िल

मगर अहबाब अब भी ज़ो'म-ए-चुग़्ताई में जीते हैं

सुकूँ कहीं भी नहीं बज़्म-ए-कामरानी में

मसाफ़तें नहीं तय होतीं ला-मकानी में

दिलों में नूर है तर्सील-ए-गोश-ए-कर भी हो

पयाम जाते नहीं तर्ज़-ए-लन-तरानी में

कोई जलता है तमाशा बन के उस की बज़्म में

मैं ग़रीब-ए-शहर था पिन्हाँ का पिन्हाँ जल गया

रुस्तम है गर जो 'इश्क़ में बिन कर्र-ओ-फ़र के

तहमीना-e-बुताँ के यहाँ बे सिपर के

है कारवान-ए-क़ुदसी-ए-हर्फ़-ए-अज़ल रवाँ

हर जेहल-ओ-ज़ुल्म-ओ-ज़ुल्मत-ओ-ज़ेर-ओ-ज़बर के साथ

वहशत-ए-दुनिया-गज़ीदा अब हैं ज़ात-ओ-काएनात

शरह-ए-नाला गिर्या-ए-एहसास-ओ-जाँ कैसे करूँ

ज़ो'म-ए-तुक़ा हिजाब-ए-तज़ाहुर निफ़ाक़ का

हर जा रक़म है इस में भी इज़्न क़ुम-ए-दरोग़

मफ़क़ूद है फ़िरासत-ए-विज्दाँ सगाँ में हूँ

इक हसरत-ए-मुरव्वत-ए-कज-दीदगाँ में हूँ

इक मौज-ए-ग़म-गज़ीदगी से हैं निढाल सब

आईना-ए-दुरुस्त में सब ही सराब-पोश

सारी दुनिया जैसे ना-मर्दी को ओढ़े हर तरफ़

बस तमाशाई खड़ी है चश्म-ए-हैरानी के साथ

पिन्हाँ हैं सद-सवाल पस-ए-पर्दा-ए-हया

दिल दे दिया जवाब था लेकिन रहे ख़मोश

Recitation

Jashn-e-Rekhta 10th Edition | 5-6-7 December Get Tickets Here

बोलिए