Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Ambar Bahraichi's Photo'

अम्बर बहराईची

1949 - 2021 | लखनऊ, भारत

विख्यात संस्कृत विद्वान, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित।

विख्यात संस्कृत विद्वान, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित।

अम्बर बहराईची के शेर

1.9K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

ये सच है रंग बदलता था वो हर इक लम्हा

मगर वही तो बहुत कामयाब चेहरा था

ये सच है रंग बदलता था वो हर इक लम्हा

मगर वही तो बहुत कामयाब चेहरा था

हर इक नदी से कड़ी प्यास ले के वो गुज़रा

ये और बात कि वो ख़ुद भी एक दरिया था

हर इक नदी से कड़ी प्यास ले के वो गुज़रा

ये और बात कि वो ख़ुद भी एक दरिया था

आम के पेड़ों के सारे फल सुनहरे हो गए

इस बरस भी रास्ता क्यूँ रो रहा था देखते

आम के पेड़ों के सारे फल सुनहरे हो गए

इस बरस भी रास्ता क्यूँ रो रहा था देखते

मेरा कर्ब मिरी तन्हाई की ज़ीनत

मैं चेहरों के जंगल का सन्नाटा हूँ

मेरा कर्ब मिरी तन्हाई की ज़ीनत

मैं चेहरों के जंगल का सन्नाटा हूँ

सूप के दाने कबूतर चुग रहा था और वो

सेहन को महका रही थी सुन्नतें पढ़ते हुए

सूप के दाने कबूतर चुग रहा था और वो

सेहन को महका रही थी सुन्नतें पढ़ते हुए

बाहर सारे मैदाँ जीत चुका था वो

घर लौटा तो पल भर में ही टूटा था

बाहर सारे मैदाँ जीत चुका था वो

घर लौटा तो पल भर में ही टूटा था

जाने क्या सोच के फिर इन को रिहाई दे दी

हम ने अब के भी परिंदों को तह-ए-दाम किया

जाने क्या सोच के फिर इन को रिहाई दे दी

हम ने अब के भी परिंदों को तह-ए-दाम किया

हर फूल पे उस शख़्स को पत्थर थे चलाने

अश्कों से हर इक बर्ग को भरना था हमें भी

हर फूल पे उस शख़्स को पत्थर थे चलाने

अश्कों से हर इक बर्ग को भरना था हमें भी

एक सन्नाटा बिछा है इस जहाँ में हर तरफ़

आसमाँ-दर-आसमाँ-दर-आसमाँ क्यूँ रत-जगे हैं

एक सन्नाटा बिछा है इस जहाँ में हर तरफ़

आसमाँ-दर-आसमाँ-दर-आसमाँ क्यूँ रत-जगे हैं

जान देने का हुनर हर शख़्स को आता नहीं

सोहनी के हाथ में कच्चा घड़ा था देखते

जान देने का हुनर हर शख़्स को आता नहीं

सोहनी के हाथ में कच्चा घड़ा था देखते

चेहरों पे ज़र-पोश अंधेरे फैले हैं

अब जीने के ढंग बड़े ही महँगे हैं

चेहरों पे ज़र-पोश अंधेरे फैले हैं

अब जीने के ढंग बड़े ही महँगे हैं

उस ने हर ज़र्रे को तिलिस्म-आबाद किया

हाथ हमारे लगी फ़क़त हैरानी है

उस ने हर ज़र्रे को तिलिस्म-आबाद किया

हाथ हमारे लगी फ़क़त हैरानी है

जाने क्या बरसा था रात चराग़ों से

भोर समय सूरज भी पानी पानी है

जाने क्या बरसा था रात चराग़ों से

भोर समय सूरज भी पानी पानी है

एक साहिर कभी गुज़रा था इधर से 'अम्बर'

जा-ए-हैरत कि सभी उस के असर में हैं अभी

एक साहिर कभी गुज़रा था इधर से 'अम्बर'

जा-ए-हैरत कि सभी उस के असर में हैं अभी

इक शफ़्फ़ाफ़ तबीअत वाला सहराई

शहर में रह कर किस दर्जा चालाक हुआ

इक शफ़्फ़ाफ़ तबीअत वाला सहराई

शहर में रह कर किस दर्जा चालाक हुआ

रोज़ हम जलती हुई रेत पे चलते ही थे

हम ने साए में खजूरों के भी आराम किया

रोज़ हम जलती हुई रेत पे चलते ही थे

हम ने साए में खजूरों के भी आराम किया

हम पी भी गए और सलामत भी हैं 'अम्बर'

पानी की हर इक बूँद में हीरे की कनी थी

हम पी भी गए और सलामत भी हैं 'अम्बर'

पानी की हर इक बूँद में हीरे की कनी थी

गए थे हम भी बहर की तहों में झूमते हुए

हर एक सीप के लबों में सिर्फ़ रेगज़ार था

गए थे हम भी बहर की तहों में झूमते हुए

हर एक सीप के लबों में सिर्फ़ रेगज़ार था

Recitation

बोलिए