Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Amjad Islam Amjad's Photo'

अमजद इस्लाम अमजद

1944 - 2023 | लाहौर, पाकिस्तान

मशहूर शायर और पाकिस्तानी टीवी सीरियलों के प्रसिद्ध लेखक

मशहूर शायर और पाकिस्तानी टीवी सीरियलों के प्रसिद्ध लेखक

अमजद इस्लाम अमजद के शेर

21.3K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

वो तिरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं

दिल-ए-बे-ख़बर मिरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा

जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें

ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही

कहाँ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा

वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा

उस के लहजे में बर्फ़ थी लेकिन

छू के देखा तो हाथ जलने लगे

चेहरे पे मिरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन

क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन

बड़े सुकून से डूबे थे डूबने वाले

जो साहिलों पे खड़े थे बहुत पुकारे भी

क्या हो जाता है इन हँसते जीते जागते लोगों को

बैठे बैठे क्यूँ ये ख़ुद से बातें करने लगते हैं

लिखा था एक तख़्ती पर कोई भी फूल मत तोड़े मगर आँधी तो अन-पढ़ थी

सो जब वो बाग़ से गुज़री कोई उखड़ा कोई टूटा ख़िज़ाँ के आख़िरी दिन थे

जहाँ हो प्यार ग़लत-फ़हमियाँ भी होती हैं

सो बात बात पे यूँ दिल बुरा नहीं करते

जैसे बारिश से धुले सेहन-ए-गुलिस्ताँ 'अमजद'

आँख जब ख़ुश्क हुई और भी चेहरा चमका

किस क़दर यादें उभर आई हैं तेरे नाम से

एक पत्थर फेंकने से पड़ गए कितने भँवर

सवाल ये है कि आपस में हम मिलें कैसे

हमेशा साथ तो चलते हैं दो किनारे भी

हर समुंदर का एक साहिल है

हिज्र की रात का किनारा नहीं

गुज़रें जो मेरे घर से तो रुक जाएँ सितारे

इस तरह मिरी रात को चमकाओ किसी दिन

माना नज़र के सामने है बे-शुमार धुँद

है देखना कि धुँद के इस पार कौन है

पेड़ों की तरह हुस्न की बारिश में नहा लूँ

बादल की तरह झूम के घर आओ किसी दिन

एक नज़र देखा था उस ने आगे याद नहीं

खुल जाती है दरिया की औक़ात समुंदर में

हर बात जानते हुए दिल मानता था

हम जाने ए'तिबार के किस मरहले में थे

जैसे रेल की हर खिड़की की अपनी अपनी दुनिया है

कुछ मंज़र तो बन नहीं पाते कुछ पीछे रह जाते हैं

सुना है कानों के कच्चे हो तुम बहुत सो हम

तुम्हारे शहर में सब से बना के रखते हैं

हादिसा भी होने में वक़्त कुछ तो लेता है

बख़्त के बिगड़ने में देर कुछ तो लगती है

बे-समर पेड़ों को चूमेंगे सबा के सब्ज़ लब

देख लेना ये ख़िज़ाँ बे-दस्त-ओ-पा रह जाएगी

कुछ ऐसी बे-यक़ीनी थी फ़ज़ा में

जो अपने थे वो बेगाने लगे हैं

कमाल-ए-हुस्न है हुस्न-ए-कमाल से बाहर

अज़ल का रंग है जैसे मिसाल से बाहर

उस ने आहिस्ता से जब पुकारा मुझे

झुक के तकने लगा हर सितारा मुझे

ज़िंदगी दर्द भी दवा भी थी

हम-सफ़र भी गुरेज़-पा भी थी

हमें हमारी अनाएँ तबाह कर देंगी

मुकालमे का अगर सिलसिला नहीं करते

साए ढलने चराग़ जलने लगे

लोग अपने घरों को चलने लगे

फिर आज कैसे कटेगी पहाड़ जैसी रात

गुज़र गया है यही बात सोचते हुए दिन

बात तो कुछ भी नहीं थीं लेकिन उस का एक दम

हाथ को होंटों पे रख कर रोकना अच्छा लगा

ये जो हासिल हमें हर शय की फ़रावानी है

ये भी तो अपनी जगह एक परेशानी है

यूँ तो हर रात चमकते हैं सितारे लेकिन

वस्ल की रात बहुत सुब्ह का तारा चमका

तिरे फ़िराक़ की सदियाँ तिरे विसाल के पल

शुमार-ए-उम्र में ये माह साल से कुछ हैं

तुम्ही ने कौन सी अच्छाई की है

चलो माना कि मैं अच्छा नहीं था

दूरियाँ सिमटने में देर कुछ तो लगती है

रंजिशों के मिटने में देर कुछ तो लगती है

बेवफ़ा तो वो ख़ैर था 'अमजद'

लेकिन उस में कहीं वफ़ा भी थी

ये जो साए से भटकते हैं हमारे इर्द-गिर्द

छू के उन को देखिए तो वाहिमा कोई नहीं

तुम ही ने पाँव रक्खा वगरना वस्ल की शब

ज़मीं पे हम ने सितारे बिछा के रक्खे थे

आँख भी अपनी सराब-आलूद है

और इस दरिया में पानी भी नहीं

दर्द का रस्ता है या है साअ'त-ए-रोज़-ए-हिसाब

सैकड़ों लोगों को रोका एक भी ठहरा नहीं

उस का अंत है कोई इस्तिआ'रा है

ये दास्तान है हिज्र-ओ-विसाल से बाहर

फ़ज़ा में तैरते रहते हैं नक़्श से क्या क्या

मुझे तलाश करती हों ये बलाएँ कहीं

बिछड़ के तुझ से जी पाए मुख़्तसर ये है

इस एक बात से निकली है दास्ताँ क्या क्या

सदियाँ जिन में ज़िंदा हों वो सच भी मरने लगते हैं

धूप आँखों तक जाए तो ख़्वाब बिखरने लगते हैं

उस की गलियों में रहे गर्द-ए-सफ़र की सूरत

संग-ए-मंज़िल बने राह का पत्थर हुए

क़दम उठा है तो पाँव तले ज़मीं ही नहीं

सफ़र का रंज हमें ख़्वाहिश-ए-सफ़र से हुआ

दाम-ए-ख़ुशबू में गिरफ़्तार सबा है कब से

लफ़्ज़ इज़हार की उलझन में पड़ा है कब से

आँखों में कैसे तन गई दीवार-ए-बे-हिसी

सीनों में घुट के रह गई आवाज़ किस तरह

शबनमी आँखों के जुगनू काँपते होंटों के फूल

एक लम्हा था जो 'अमजद' आज तक गुज़रा नहीं

तीर आया था जिधर ये मिरे शहर के लोग

कितने सादा हैं कि मरहम भी वहीं देखते हैं

Recitation

बोलिए