Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

अनस ख़ान के दोहे

1.3K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

मस्जिद में पैदा हुआ सीखी वही ज़बान

तोता मंदिर पे चढ़ा देने लगा अज़ान

उम्र से धोका खा गए परखा नहीं ज़मीर

बच्चा बच्चा ही रहा बढ़ता रहा शरीर

मुल्ला पंडित सब यहाँ करते रहे फ़रेब

सोच रहा न्यूटन वहाँ गिरता क्यों है सेब

दुनिया एक सराब है पुख़्ता हुआ यक़ीन

मैं जितना चलता गया उतनी चली ज़मीन

सतरंगी रौशनी कैसी शक्ल बनाई

जो रंग अपनाया नहीं वो ही दिया दिखाई

नारी जग की नींव है रिश्तों का आधार

जैसी नज़रें डालिए वैसा ले आकार

ये दुनिया की रीत है या दुनिया का दीन

जो ऊपर चढ़ने लगे खींचे उसे ज़मीन

अपनी ज़िद की आग में ज़ख़्मी किए गुलाब

इक वहशी ने डाल कर कलियों पर तेज़ाब

बड़े शहर से अपनी दूरी रखिए मीलों मील

जितनी दूर समुंदर से हो उतनी मीठी झील

रावन ज़िंदा ही रहा सदियों जला शरीर

तरकश में था ही नहीं कभी राम के तीर

मज़हब ने जो ठोंक दी हिली नहीं वो कील

क़ुदरत हर मख़्लूक़ को रोज़ करे तब्दील

अपने अंदर मैं गया इक दिन करने सैर

इतना आगे बढ़ गया पीछे छूटे पैर

इन आँखों में क़ैद है इस दुनिया का सार

बाहर ख़ाली अक्स है अंदर है संसार

पंछी उड़ कर चल दिया सूख गई जब झील

मौत है असली ज़िंदगी मौत नहीं तकमील

दिन में मज़हब जागता लाख भली है रात

हर तन लागे एक सा इक ही लागे ज़ात

मन के भीतर प्रेम है बाहर कूच कठोर

उतना मीठा जल मिले जितना गहरा बोर

क्या माँगें भगवान से क्या देगा ये दैर

रिक्शा ख़ुद चलता नहीं बिना चलाए पैर

पुरखों की तस्वीर गले में वाहिद बनी दलील

सारे घर का मान सँभाले एक अकेली कील

सुध-बुध खो गई बाँवरी जिस दिन खुला फ़रेब

नदिया में गागर मिली पनघट पर पाज़ेब

तन बूढ़ा होने लगा धुंधले हो गए ख़्वाब

रंग स्याही का उड़ा मिटने लगी किताब

हर करवट पर हलचल होए मन भी आपा खोए

कौन बसा है मेरे अंदर खनन खनन खन होए

पहले हुआ किसान का बालू बालू खेत

फिर आँधी महँगाई की भर गई मुँह में रेत

तू मुझ में महदूद है मैं तुझ में महदूद

मेरे साए में तिरा दिखने लगा वजूद

फ़ितरत से की इस क़दर इंसानों ने छेड़

निकला जंगल जंग पर ले मुट्ठी भर पेड़

अपने ही सब हाथ छुड़ा लें बुरा चले जो काल

उम्रें जितनी बढ़ती जाएँ उड़ते जाएँ बाल

रूह नहीं ये रुई है इंसाँ एक लिहाफ़

जब जब ये मैला हुआ बदला गया ग़िलाफ़

सब तेरी साइंस है फिर ये कैसा योग

ख़ुदा नुमाइंदे तिरे इतने पिछड़े लोग

जिन काँधों पर झूल कर छूता था आकाश

इक दरवाज़े में मिली उसी पेड़ की लाश

आँखों में पानी भरा पानी में गिर्दाब

ख़्वाब हथेली पर लिए खड़ा रहा तालाब

कल ये ही बन जाएगी उसी गले की फाँस

आज हवा अनमोल है खींच ज़ियादा साँस

कोई सँभाले दैर तो कोई बचाए दीन

'अनस' बचा लो आप ही मरती हुई ज़मीन

एक आँख में दो पतली हूँ तब होगा आधार

इक पुतली अंतर्मन देखे इक देखे संसार

रूह बदन के साथ थी जग ने दे दी ताप

पानी नीचे रह गया ऊपर उड़ गई भाप

तू तो फ़क़त ज़मीन है फिर भी तिरा क़ुसूर

गर इमली के बीज से निकला नहीं खजूर

छुपा गया गहराई में दरिया अपना हाल

मैं जब भी अंदर गया बाहर दिया उछाल

ख़ुद को छोटा कर लिया ख़ुद में ख़ुद को भींच

बिल-आख़िर चरख़ाब ने लिया समुंदर खींच

बदन अँधेरी कोठरी खोजो दिया-सलाई

'अनस' जगाओ चेतना रौशन करो ख़ुदाई

मिले जो नैनन मद-भरे धड़का मन का द्वार

तन के इस दरबार का मन है चौकीदार

मछली जोगन हो गई छोड़ दिया है ताल

हम ने अनजाने कभी फेंक दिया था जाल

पैरों से कमज़ोर थी फिर भी पल्टा खेल

लिपट लिपट कर पेड़ से ऊपर चढ़ गई बेल

अपनों को जब हम ने परखा खुल गई सब की पोल

जिगर कलेजा थर-थर काँपे जीभ खाई झोल

पेड़ ज़र्द होने लगे फूल हुए रसहीन

लहू शजर का खींच कर पीने लगी ज़मीन

शराबोर पलकें हुईं काजल गया है फैल

अश्कों के सैलाब में बिखर गई खपरैल

घिस गई हड्डी रीढ़ की झुकने लगा शरीर

लोच खा गई छत मिरी बिखर गए शहतीर

बाहर की इक ठेस भी पैदा कर दे खोट

अण्डा जीवन पाए जब हो अन्दर से चोट

ये कह कर तलवार ने छोड़ी आज मियान

क़ैद हिसार-ए-जिस्म में अब रहेगी जान

कूज़ा-गर की उँगलियाँ रूह मिरी मढ़ जाएँ

हौले से तन को छुएँ अंदर तक गढ़ जाएँ

ज़ब्त आँसू हो सके इतना बढ़ा दबाव

आख़िर मन के भात को देना पड़ा पसाव

हम ने की है गाए की मज़हब से पहचान

लेकिन देखा गाए ने सब को एक समान

दूर क़यामत रोक दे कर मुझ को बर्बाद

मेरे ख़ातिर आए क्यों दुनिया पर उफ़्ताद

Recitation

बोलिए