Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

हसीबुल हसन के शेर

313
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

हुज़ूर आप तकल्लुफ़ में क्यों पड़े हुए हैं

मरे हुओं के जनम-दिन नहीं मनाता कोई

तुझे पता था मैं तेरे बग़ैर कुछ भी नहीं

ज़रा तरस भी आया तुझे बिछड़ते हुए

पागल किया है इश्क़ ने आधा जो रह गया

अब आधे सर के दर्द का पूरा मरीज़ हूँ

तुम्हारे हुस्न का सदक़ा उतरना लाज़मी है

सो यूँ करो किसी बच्चे को माथा चूमने दो

पहले भी मेरे गाँव में घायल हैं तीन शख़्स

आज़ार-ए-आगही का मैं चौथा मरीज़ हूँ

हमारे दिल से निकलते हुओं को सात सलाम

वो इस लिए कि वो इस हब्स में मकीन रहे

मेरे पास तसल्ली उस के पास आँसू

ख़ुदा के सामने बेबस खड़े हैं हम दोनों

हमी प्रेम चंद की कहानियों के लोग हैं

वो लोग जिन की उम्र को उधार ने निगल लिया

मैं कई काम तो दानिस्ता ग़लत करता था

ताकि वो नुक़्स निकाले कि नहीं ऐसे कर

लाख मीठे हों तिरे शहर के चश्मे लेकिन

हम तिरे शहर को ख़ुश-आब नहीं कह सकते

ज़माने-भर की दुआएँ मिरे लिए थीं मगर

मैं चाहता ही नहीं था कि सब्र जाए

शाहज़ादी की मर्ज़ी है लेकिन

मुझ से अच्छा ग़ुलाम कोई नहीं

हमारी ख़ैर है लेकिन बस इक गुज़ारिश है

हमारे बाद किसी से भी यूँ नहीं करना

तुम्हारे जाने के बाद हम ने सुकून ढूँडा कुछ इस तरह से

बिछड़ने वालों के पाँव पड़ना उन्हें जुदाई से बाज़ रखना

ख़ौफ़ इस दर्जा मुसल्लत था तिरे बाद 'हसन'

दिल धड़कता था तो हम ख़ुद से लिपट जाते थे

मैं बहुत सोच के बिछड़ा था मोहर्रम में हसीब

मैं ने उस शख़्स को रोने की सुहूलत दी थी

दाद कब पाते हैं उस 'मीर' की दीवानी से

ज़ंग-आलूद तख़य्युल से खरोंचे हुए शेर

पिछले जनम का कोई त'अल्लुक़ था उस के साथ

देखे बग़ैर मुझ को ख़द-ओ-ख़ाल याद थे

ख़ुदा के बाद उसे मुझ पे मान था क्यूँकि

ख़ुदा के बाद उसे मैं ही प्यार करता था

उसे बताना परिंदे उसे बुलाते हैं

उसे बताना कि शाइ'र उदास है उस का

ये साथ गाँव में एक छोटा सा काम है बस

मिरी उदासी उदास मत हो मैं रहा हूँ

हमारे आँसू किसी ठिकाने तो लग रहे हैं

फ़ुरात के बद-नसीब पानी का क्या बनेगा

क़सम है तेरे तग़ाफ़ुल की तुझ से पहले मुझे

नहीं पता था कि एहसास-ए-कमतरी क्या है

तुम्हारी आँखों पे नज़्म कहने से पहले हम ने भिगोई आँखें

सुना हुआ था ज़मीन नम हो तो अच्छी होती है काश्त-कारी

हम ऐसे लोग ज़ाएअ' हो रहे हैं

ख़ुदा चुप-चाप देखे जा रहा है

हमारी वहशत किसी पुराने खंडर के आसेब की अमानत

हमारी ग़ज़लें हमारी देवी की एक तिरछी नज़र का सदक़ा

उस के मेआ'र पर ख़ुदा लाए

उस नज़र तक तो गए हैं हम

अब उस की मर्ज़ी मुसाफ़िर कहे कि गर्द-ए-पा

मैं उस के साथ मुसलसल सफ़र में रहता हूँ

अभी से सोच लो फिर वापसी नहीं होगी

तिलिस्म बढ़ता ही जाएगा दिन-ब-दिन उस का

तुम्हारा हुस्न ये खुलता है जैसे धीरे से

हमारे शेर भी ऐसे ही देर-पा होंगे

सितारे देखने वाले हमें बताते हैं

हमारे होंट तुम्हारी जबीं को तरसेंगे

हमारे बाद कोई सर-परस्त मिल सका

यतीम-ख़ाने में रक्खा गया मोहब्बत को

तेरे ख़्वाबों के पीछे भागी थीं

मेरी आँखों में पड़ गए छाले

Recitation

बोलिए