क़लक़ मेरठी के शेर
ज़ुलेख़ा बे-ख़िरद आवारा लैला बद-मज़ा शीरीं
सभी मजबूर हैं दिल से मोहब्बत आ ही जाती है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही और नहीं और सही
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुझ से ऐ ज़िंदगी घबरा ही चले थे हम तो
पर तशफ़्फ़ी है कि इक दुश्मन-ए-जाँ रखते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हो मोहब्बत की ख़बर कुछ तो ख़बर फिर क्यूँ हो
ये भी इक बे-ख़बरी है कि ख़बर रखते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मूसा के सर पे पाँव है अहल-ए-निगाह का
उस की गली में ख़ाक उड़ी कोह-ए-तूर की
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किधर क़फ़स था कहाँ हम थे किस तरफ़ ये क़ैद
कुछ इत्तिफ़ाक़ है सय्याद आब-ओ-दाने का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बोसा देने की चीज़ है आख़िर
न सही हर घड़ी कभी ही सही
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
न ये है न वो है न मैं हूँ न तू है
हज़ारों तसव्वुर और इक आरज़ू है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कुफ़्र और इस्लाम में देखा तो नाज़ुक फ़र्क़ था
दैर में जो पाक था का'बे में वो नापाक था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हर संग में काबे के निहाँ इश्वा-ए-बुत है
क्या बानी-ए-इस्लाम भी ग़ारत-गर-ए-दीं था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
न हो आरज़ू कुछ यही आरज़ू है
फ़क़त मैं ही मैं हूँ तो फिर तू ही तू है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रहम कर मस्तों पे कब तक ताक़ पर रक्खेगा तू
साग़र-ए-मय साक़िया ज़ाहिद का ईमाँ हो गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
है अगर कुछ वफ़ा तो क्या कहने
कुछ नहीं है तो दिल-लगी ही सही
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वाइ'ज़ ये मय-कदा है न मस्जिद कि इस जगह
ज़िक्र-ए-हलाल पर भी है फ़तवा हराम का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पहले रख ले तू अपने दिल पर हाथ
फिर मिरे ख़त को पढ़ लिखा क्या है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ुदा से डरते तो ख़ौफ़-ए-ख़ुदा न करते हम
कि याद-ए-बुत से हरम में बुका न करते हम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल के हर जुज़्व में जुदाई है
दर्द उठे आबला अगर बैठे
-
टैग : आबला
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क्यूँकर न आस्तीं में छुपा कर पढ़ें नमाज़
हक़ तो है ये अज़ीज़ हैं बुत ही ख़ुदा के बा'द
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
न लगती आँख तो सोने में क्या बुराई थी
ख़बर कुछ आप की होती तो बे-ख़बर होता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अम्न और तेरे अहद में ज़ालिम
किस तरह ख़ाक-ए-रहगुज़र बैठे
-
टैग : अम्न
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जबीन-ए-पारसा को देख कर ईमाँ लरज़ता है
मआ'ज़-अल्लाह कि क्या अंजाम है इस पारसाई का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ुद को कभी न देखा आईने ही को देखा
हम से तो क्या कि ख़ुद से ना-आश्ना रहा है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
झगड़ा था जो दिल पे उस को छोड़ा
कुछ सोच के सुल्ह कर गए हम
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बे-तकल्लुफ़ मक़ाम-ए-उल्फ़त है
दाग़ उट्ठे कि आबला बैठे
-
टैग : आबला
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो ज़िक्र था तुम्हारा जो इंतिहा से गुज़रा
ये क़िस्सा है हमारा जो ना-तमाम निकला
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कसरत-ए-सज्दा से पशेमाँ हैं
कि तिरा नक़्श-ए-पा मिटा बैठे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जी है ये बिन लगे नहीं रहता
कुछ तो हो शग़्ल-ए-आशिक़ी ही सही
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शहर उन के वास्ते है जो रहते हैं तुझ से दूर
घर उन का फिर कहाँ जो तिरे दिल में घर करें
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मोहब्बत वो है जिस में कुछ किसी से हो नहीं सकता
जो हो सकता है वो भी आदमी से हो नहीं सकता
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ज़हे क़िस्मत कि उस के क़ैदियों में आ गए हम भी
वले शोर-ए-सलासिल में है इक खटका रिहाई का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तेरा दीवाना तो वहशत की भी हद से निकला
कि बयाबाँ को भी चाहे है बयाबाँ होना
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
गली से अपनी इरादा न कर उठाने का
तिरा क़दम हूँ न फ़ित्ना हूँ मैं ज़माने का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
फ़िक्र-ए-सितम में आप भी पाबंद हो गए
तुम मुझ को छोड़ दो तो मैं तुम को रिहा करूँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आसमाँ अहल-ए-ज़मीं से क्या कुदूरत-नाक था
मुद्दई भी ख़ाक थी और मुद्दआ' भी ख़ाक था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तू देख तो उधर कि जो देखा न जाए फिर
तू गुफ़्तुगू करे तो कभी गुफ़्तुगू न हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तिरी नवेद में हर दास्ताँ को सुनते हैं
तिरी उमीद में हर रहगुज़र को देखते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अंदाज़ा आदमी का कहाँ गर न हो शराब
पैमाना ज़िंदगी का नहीं गर सुबू न हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
उस से न मिलिए जिस से मिले दिल तमाम उम्र
सूझी हमें भी हिज्र में आख़िर को दूर की
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क्या ख़ाना-ख़राबों का लगे तेरे ठिकाना
उस शहर में रहते हैं जहाँ घर नहीं होता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कौन जाने था उस का नाम-ओ-नुमूद
मेरी बर्बादी से बना है इश्क़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं राज़दाँ हूँ ये कि जहाँ था वहाँ न था
तू बद-गुमाँ है वो कि जहाँ है वहाँ नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो संग-दिल अंगुश्त-ब-दंदाँ नज़र आवे
ऐसा कोई सदमा मिरी जाँ पर नहीं होता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अश्क के गिरते ही आँखों में अंधेरा छा गया
कौन सी हसरत का यारब ये चराग़-ए-ख़ाना था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
नाला करता हूँ लोग सुनते हैं
आप से मेरा कुछ कलाम नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जो कहता है वो करता है बर-अक्स उस के काम
हम को यक़ीं है वा'दा-ए-ना-उस्तवार का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वाइ'ज़ ने मय-कदे को जो देखा तो जल गया
फैला गया चराँद शराब-ए-तहूर की
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम उस कूचे में उठने के लिए बैठे हैं मुद्दत से
मगर कुछ कुछ सहारा है अभी बे-दस्त-ओ-पाई का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किस लिए दावा-ए-ज़ुलेख़ाई
ग़ैर यूसुफ़ नहीं ग़ुलाम नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बुत-ख़ाने की उल्फ़त है न काबे की मोहब्बत
जूयाई-ए-नैरंग है जब तक कि नज़र है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पड़ा है दैर-ओ-काबा में ये कैसा ग़ुल ख़ुदा जाने
कि वो पर्दा-नशीं बाहर न आ जाने न जा जाने
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड