Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

रज़ी रज़ीउद्दीन के शेर

674
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

उस का जल्वा दिखाई देता है

सारे चेहरों पे सब किताबों में

नश्शा-ए-यार का नशा मत पूछ

ऐसी मस्ती कहाँ शराबों में

तमाम रात तिरा इंतिज़ार होता रहा

ये एक काम यही कारोबार होता रहा

इस अँधेरे में जलते चाँद चराग़

रखते किस किस का वो भरम होंगे

ये ज़ुल्फ़-ए-यार भी क्या बिजलियों का झुरमुट है

ख़ुदाया ख़ैर हो अब मेरे आशियाने की

जगह बची ही नहीं दिल पे चोट खाने की

उठा लो काश ये आदत जो आज़माने की

दिल को जलाए रक्खा है हम ने चराग़ सा

इस घर में हम हैं और तिरा इंतिज़ार है

तुम थे तो यहाँ पे कोई था

आज कितने दिवाने बैठे हैं

दुश्मन-ए-जाँ हैं सभी सारे के सारे क़ातिल

तू भी इस भीड़ में कुछ देर ठहर जा दिल

तुम्हारे शहर में क्यूँ आज हू का आलम है

सबा इधर से गुज़र कर उधर गई कि नहीं

क़ल्ब-ओ-जिगर के दाग़ फ़रोज़ाँ किए हुए

हैं हम भी एहतिमाम-ए-बहाराँ किए हुए

छलका पड़ा है चेहरों से इक वहशत-ए-जुनूँ

फैला पड़ा है इश्क़ का बाज़ार ख़ैर हो

चश्मा-ए-नाब बढ़ कर जुनूँ सैलाब बने

बह जाए कि ये मिट्टी का मकाँ है अब के

दीवाना-ए-ख़िरद हो कि मजनून-ए-इश्क़ हो

रहना है उस को चाक-गरेबाँ किए हुए

Recitation

बोलिए