Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Saqib Lakhnavi's Photo'

साक़िब लखनवी

1869 - 1946 | लखनऊ, भारत

प्रमुख उत्तर कलासिकी शायर / अपने शेर ‘बड़े ग़ौर से सुन रहा था ज़माना...’ के लिए मशहूर

प्रमुख उत्तर कलासिकी शायर / अपने शेर ‘बड़े ग़ौर से सुन रहा था ज़माना...’ के लिए मशहूर

साक़िब लखनवी के शेर

8.8K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था

हमीं सो गए दास्ताँ कहते कहते

बाग़बाँ ने आग दी जब आशियाने को मिरे

जिन पे तकिया था वही पत्ते हवा देने लगे

आधी से ज़ियादा शब-ए-ग़म काट चुका हूँ

अब भी अगर जाओ तो ये रात बड़ी है

मुट्ठियों में ख़ाक ले कर दोस्त आए वक़्त-ए-दफ़्न

ज़िंदगी भर की मोहब्बत का सिला देने लगे

मुश्किल-ए-इश्क़ में लाज़िम है तहम्मुल 'साक़िब'

बात बिगड़ी हुई बनती नहीं घबराने से

सुनने वाले रो दिए सुन कर मरीज़-ए-ग़म का हाल

देखने वाले तरस खा कर दुआ देने लगे

हिज्र की शब नाला-ए-दिल वो सदा देने लगे

सुनने वाले रात कटने की दुआ देने लगे

जिस शख़्स के जीते जी पूछा गया 'साक़िब'

उस शख़्स के मरने पर उट्ठे हैं क़लम कितने

अपने दिल-ए-बेताब से मैं ख़ुद हूँ परेशाँ

क्या दूँ तुम्हें इल्ज़ाम मैं कुछ सोच रहा हूँ

सोने वालों को क्या ख़बर हिज्र

क्या हुआ एक शब में क्या हुआ

बू-ए-गुल फूलों में रहती थी मगर रह सकी

मैं तो काँटों में रहा और परेशाँ हुआ

चमन वालो चमन में यूँ गुज़ारा चाहिए

बाग़बाँ भी ख़ुश रहे राज़ी रहे सय्याद भी

किस नज़र से आप ने देखा दिल-ए-मजरूह को

ज़ख़्म जो कुछ भर चले थे फिर हवा देने लगे

उस के सुनने के लिए जम'अ हुआ है महशर

रह गया था जो फ़साना मिरी रुस्वाई का

दीदा-ए-दोस्त तिरी चश्म-नुमाई की क़सम

मैं तो समझा था कि दर खुल गया मय-ख़ाने का

आप उठ रहे हैं क्यूँ मिरे आज़ार देख कर

दिल डूबते हैं हालत-ए-बीमार देख कर

बला से हो पामाल सारा ज़माना

आए तुम्हें पाँव रखना सँभल कर

चल हम-दम ज़रा साज़-ए-तरब की छेड़ भी सुन लें

अगर दिल बैठ जाएगा तो उठ आएँगे महफ़िल से

कहने को मुश्त-ए-पर की असीरी तो थी मगर

ख़ामोश हो गया है चमन बोलता हुआ

Recitation

बोलिए