Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Sheen Kaaf Nizam's Photo'

शीन काफ़ निज़ाम

1947 | जोधपुर, भारत

महत्वपूर्ण उत्तर-आधुनिक शाइर, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

महत्वपूर्ण उत्तर-आधुनिक शाइर, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

शीन काफ़ निज़ाम के शेर

3.1K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

चुभन ये पीठ में कैसी है मुड़ के देख तो ले

कहीं कोई तुझे पीछे से देखता होगा

गली के मोड़ से घर तक अँधेरा क्यूँ है 'निज़ाम'

चराग़ याद का उस ने बुझा दिया होगा

तू अकेला है बंद है कमरा

अब तो चेहरा उतार कर रख दे

ऊँची इमारतें तो बड़ी शानदार हैं

लेकिन यहाँ तो रेन-बसेरे थे क्या हुए

मंज़र को किसी तरह बदलने की दुआ दे

दे रात की ठंडक को पिघलने की दुआ दे

दोस्ती इश्क़ और वफ़ादारी

सख़्त जाँ में भी नर्म गोशे हैं

अपनी पहचान भीड़ में खो कर

ख़ुद को कमरों में ढूँडते हैं लोग

जिन से अँधेरी रातों में जल जाते थे दिए

कितने हसीन लोग थे क्या जाने क्या हुए

कहाँ जाती हैं बारिश की दुआएँ

शजर पर एक भी पत्ता नहीं है

याद और याद को भुलाने में

उम्र की फ़स्ल कट गई देखो

कोई दुआ कभी तो हमारी क़ुबूल कर

वर्ना कहेंगे लोग दुआ से असर गया

ज़ुल्म तो बे-ज़बान है लेकिन

ज़ख़्म को तू ज़बान कब देगा

अपने अफ़्साने की शोहरत उसे मंज़ूर थी

उस ने किरदार बदल कर मिरा क़िस्सा लिख्खा

आरज़ू थी एक दिन तुझ से मिलूँ

मिल गया तो सोचता हूँ क्या करूँ

निकले कभी घर से मगर इस के बावजूद

अपनी तमाम उम्र सफ़र में गुज़र गई

आँखें कहीं दिमाग़ कहीं दस्त पा कहीं

रस्तों की भीड़-भाड़ में दुनिया बिखर गई

बरसों से घूमता है इसी तरह रात दिन

लेकिन ज़मीन मिलती नहीं आसमान को

पत्तियाँ हो गईं हरी देखो

ख़ुद से बाहर भी तो कभी देखो

दरवाज़ा कोई घर से निकलने के लिए दे

बे-ख़ौफ़ कोई रास्ता चलने के लिए दे

यादों की रुत के आते ही सब हो गए हरे

हम तो समझ रहे थे सभी ज़ख़्म भर गए

किसी के साथ अब साया नहीं है

कोई भी आदमी पूरा नहीं है

बीच का बढ़ता हुआ हर फ़ासला ले जाएगा

एक तूफ़ाँ आएगा सब कुछ बहा ले जाएगा

सुन लिया होगा हवाओं में बिखर जाता है

इस लिए बच्चे ने काग़ज़ पे घरौंदा लिख्खा

ख़ामोश तुम थे और मिरे होंठ भी थे बंद

फिर इतनी देर कौन था जो बोलता रहा

साहिलों की शफ़ीक़ आँखों में

धूप कपड़े उतार कर चमके

ख़ामोश तुम थे और मिरे होंट भी थे बंद

फिर इतनी देर कौन था जो बोलता रहा

धूल उड़ती है धूप बैठी है

ओस ने आँसुओं का घर छोड़ा

उदासी अकेले में डर जाएगी

घड़ी-दो-घड़ी को ख़ुशी भेज दे

एक आसेब है हर इक घर में

एक ही चेहरा दर-ब-दर चमके

वहशत तो संग-ओ-ख़िश्त की तरतीब ले गई

अब फ़िक्र ये है दश्त की वुसअत भी ले जाए

ज़रा सी बात थी तेरा बिछड़ना

ज़रा सी बात से क्या कुछ हुआ है

बदलती रुत का नौहा सुन रहा है

नदी सोई है जंगल जागता है

Recitation

बोलिए