Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Tariq Qamar's Photo'

तारिक़ क़मर

1975 | लखनऊ, भारत

तारिक़ क़मर के शेर

2.2K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

अभी बाक़ी है बिछड़ना उस से

ना-मुकम्मल ये कहानी है अभी

कोई शिकवा शिकायत वज़ाहत कोई

मेज़ से बस मिरी तस्वीर हटा दी उस ने

ज़ेहन पर बोझ रहा, दिल भी परेशान हुआ

इन बड़े लोगों से मिल कर बड़ा नुक़सान हुआ

इस सलीक़े से मुझे क़त्ल किया है उस ने

अब भी दुनिया ये समझती है कि ज़िंदा हूँ मैं

हर आदमी वहाँ मसरूफ़ क़हक़हों में था

ये आँसुओं की कहानी किसे सुनाते हम

अजब ग़रीबी के आलम में मर गया इक शख़्स

कि सर पे ताज था दामन में इक दुआ भी थी

मिज़ाज अपना मिला ही नहीं ज़माने से

मैं हुआ कभी इस का ये ज़माना मिरा

वो भी रस्मन यही पूछेगा कि कैसे हो तुम

मैं भी हँसते हुए कह दूँगा कि अच्छा हूँ मैं

कैसे रिश्तों को समेटें ये बिखरते हुए लोग

टूट जाते हैं यही फ़ैसला करते हुए लोग

साथ होने के यक़ीं में भी मिरे साथ हो तुम

और होने के भी इम्कान में रक्खा है तुम्हें

मैं चाहता हूँ कभी यूँ भी हो कि मेरी तरह

वो मुझ को ढूँडने निकले मगर पाए मुझे

क्या अजब लोग थे गुज़रे हैं बड़ी शान के साथ

रास्ते चुप हैं मगर नक़्श-ए-क़दम बोलते हैं

वो लोग भी तो किनारों पे के डूब गए

जो कह रहे थे समुंदर हैं सब खंगाले हुए

किसी जवाज़ का होना ही क्या ज़रूरी है

अगर वो छोड़ना चाहे तो छोड़ जाए मुझे

मेरे ज़ख़्मों का सबब पूछेगी दुनिया तुम से

मैं ने हर ज़ख़्म की पहचान में रक्खा है तुम्हें

एक मुद्दत से ये मंज़र नहीं बदला 'तारिक़'

वक़्त उस पार है ठहरा हुआ इस पार हैं हम

इस लहजे से बात नहीं बन पाएगी

तलवारों से कैसे काँटे निकलेंगे

फिर आज भूक हमारा शिकार कर लेगी

कि रात हो गई दरिया में जाल डाले हुए

जैसे मुमकिन हो इन अश्कों को बचाओ 'तारिक़'

शाम आई तो चराग़ों की ज़रूरत होगी

हम उस को सारी उम्र उठाए फिरा किए

जो बार 'मीर' से भी उठाया जा सका

ये किस की प्यास के छींटे पड़े हैं पानी पर

ये कौन जब्र का क़िस्सा तमाम कर आया

अपनी पलकों के शबिस्तान में रक्खा है तुम्हें

तुम सहीफ़ा हो सो जुज़दान में रक्खा है तुम्हें

Recitation

बोलिए