Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

आग़ा हज्जू शरफ़

1812 - 1887

लखनऊ के अहम क्लासिकी शायर, आतिश के शागिर्द, लखनऊ पर लिखी अपनी लम्बी मसनवी ‘अफ़साना-ए-लखनऊ’ के लिए मशहूर

लखनऊ के अहम क्लासिकी शायर, आतिश के शागिर्द, लखनऊ पर लिखी अपनी लम्बी मसनवी ‘अफ़साना-ए-लखनऊ’ के लिए मशहूर

आग़ा हज्जू शरफ़ के शेर

3.3K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

शाख़-ए-गुल झूम के गुलज़ार में सीधी जो हुई

फिर गया आँख में नक़्शा तिरी अंगड़ाई का

शाख़-ए-गुल झूम के गुलज़ार में सीधी जो हुई

फिर गया आँख में नक़्शा तिरी अंगड़ाई का

इश्क़ हो जाएगा मेरी दास्तान-ए-इश्क़ से

रात भर जागा करोगे इस कहानी के लिए

इश्क़ हो जाएगा मेरी दास्तान-ए-इश्क़ से

रात भर जागा करोगे इस कहानी के लिए

लिक्खा है जो तक़दीर में होगा वही दिल

शर्मिंदा करना मुझे तू दस्त-ए-दुआ का

लिक्खा है जो तक़दीर में होगा वही दिल

शर्मिंदा करना मुझे तू दस्त-ए-दुआ का

बे-वफ़ा तुम बा-वफ़ा मैं देखिए होता है क्या

ग़ैज़ में आने को तुम हो मुझ को प्यार आने को है

बे-वफ़ा तुम बा-वफ़ा मैं देखिए होता है क्या

ग़ैज़ में आने को तुम हो मुझ को प्यार आने को है

कभी जो यार को देखा तो ख़्वाब में देखा

मिरी मुराद भी आई तो मुस्तआर आई

कभी जो यार को देखा तो ख़्वाब में देखा

मिरी मुराद भी आई तो मुस्तआर आई

मूजिद जो नूर का है वो मेरा चराग़ है

परवाना हूँ मैं अंजुमन-ए-काएनात का

मूजिद जो नूर का है वो मेरा चराग़ है

परवाना हूँ मैं अंजुमन-ए-काएनात का

कहा जो मैं ने मेरे दिल की इक तस्वीर खिंचवा दो

मँगा कर रख दिया इक शीशा चकनाचूर पहलू में

कहा जो मैं ने मेरे दिल की इक तस्वीर खिंचवा दो

मँगा कर रख दिया इक शीशा चकनाचूर पहलू में

देखने भी जो वो जाते हैं किसी घायल को

इक नमक-दाँ में नमक पीस के भर लेते हैं

देखने भी जो वो जाते हैं किसी घायल को

इक नमक-दाँ में नमक पीस के भर लेते हैं

रगड़ी हैं एड़ियाँ तो हुई है ये मुस्तजाब

किस आजिज़ी से की है दुआ कुछ पूछिए

रगड़ी हैं एड़ियाँ तो हुई है ये मुस्तजाब

किस आजिज़ी से की है दुआ कुछ पूछिए

क़रीब-ए-मर्ग हूँ लिल्लाह आईना रख दो

गले से मेरे लिपट जाओ फिर निखर लेना

क़रीब-ए-मर्ग हूँ लिल्लाह आईना रख दो

गले से मेरे लिपट जाओ फिर निखर लेना

दुनिया जो मैं चंद नफ़स के लिए लेता

जन्नत का इलाक़ा मिरी जागीर में आता

दुनिया जो मैं चंद नफ़स के लिए लेता

जन्नत का इलाक़ा मिरी जागीर में आता

क्या ख़ुदा हैं जो बुलाएँ तो वो ही सकें

हम ये कहते हैं कि जाएँ तो जा ही सकें

क्या ख़ुदा हैं जो बुलाएँ तो वो ही सकें

हम ये कहते हैं कि जाएँ तो जा ही सकें

नहीं करते वो बातें आलम-ए-रूया में भी हम से

ख़ुशी के ख़्वाब भी देखें तो बे-ताबीर होते हैं

नहीं करते वो बातें आलम-ए-रूया में भी हम से

ख़ुशी के ख़्वाब भी देखें तो बे-ताबीर होते हैं

दुखा देते हो तुम दिल को तो बढ़ जाता है दिल मेरा

ख़ुशी होता हूँ ऐसा मैं कि हँस देता हूँ रिक़्क़त में

दुखा देते हो तुम दिल को तो बढ़ जाता है दिल मेरा

ख़ुशी होता हूँ ऐसा मैं कि हँस देता हूँ रिक़्क़त में

इश्क़-बाज़ों की कहीं दुनिया में शुनवाई नहीं

इन ग़रीबों की क़यामत में समाअत हो तो हो

इश्क़-बाज़ों की कहीं दुनिया में शुनवाई नहीं

इन ग़रीबों की क़यामत में समाअत हो तो हो

आमद आमद है तिरे शहर में किस वहशी की

बंद रहने की जो ताकीद है बाज़ारों को

आमद आमद है तिरे शहर में किस वहशी की

बंद रहने की जो ताकीद है बाज़ारों को

जश्न था ऐश-ओ-तरब की इंतिहा थी मैं था

यार के पहलू में ख़ाली मेरी जा थी मैं था

जश्न था ऐश-ओ-तरब की इंतिहा थी मैं था

यार के पहलू में ख़ाली मेरी जा थी मैं था

तू नहीं मिलती तो हम भी तुझ को मिलने के नहीं

तफ़रक़ा आपस में उम्र-ए-रवाँ अच्छा नहीं

तू नहीं मिलती तो हम भी तुझ को मिलने के नहीं

तफ़रक़ा आपस में उम्र-ए-रवाँ अच्छा नहीं

दिल में आमद आमद उस पर्दा-नशीं की जब सुनी

दम को जल्दी जल्दी मैं ने जिस्म से बाहर किया

दिल में आमद आमद उस पर्दा-नशीं की जब सुनी

दम को जल्दी जल्दी मैं ने जिस्म से बाहर किया

क्या बुझाएगा मिरे दिल की लगी वो शोला-रू

दौड़ता है जो लगा के आग पानी के लिए

क्या बुझाएगा मिरे दिल की लगी वो शोला-रू

दौड़ता है जो लगा के आग पानी के लिए

ख़ल्वत-सरा-ए-यार में पहुँचेगा क्या कोई

वो बंद-ओ-बस्त है कि हवा का गुज़र नहीं

ख़ल्वत-सरा-ए-यार में पहुँचेगा क्या कोई

वो बंद-ओ-बस्त है कि हवा का गुज़र नहीं

घिसते घिसते पाँव में ज़ंजीर आधी रह गई

आधी छुटने की हुई तदबीर आधी रह गई

घिसते घिसते पाँव में ज़ंजीर आधी रह गई

आधी छुटने की हुई तदबीर आधी रह गई

तेज़ कब तक होगी कब तक बाढ़ रक्खी जाएगी

अब तो क़ातिल तिरी शमशीर आधी रह गई

तेज़ कब तक होगी कब तक बाढ़ रक्खी जाएगी

अब तो क़ातिल तिरी शमशीर आधी रह गई

दो वक़्त निकलने लगी लैला की सवारी

दिलचस्प हुआ क़ैस के रहने से बन ऐसा

दो वक़्त निकलने लगी लैला की सवारी

दिलचस्प हुआ क़ैस के रहने से बन ऐसा

हमेशा शेफ़्ता रखते हैं अपने हुस्न-ए-क़ुदरत का

ख़ुद उस की रूह हो जाते हैं जिस का तन बनाते हैं

हमेशा शेफ़्ता रखते हैं अपने हुस्न-ए-क़ुदरत का

ख़ुद उस की रूह हो जाते हैं जिस का तन बनाते हैं

Recitation

बोलिए