Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

अहमद अता के शेर

2.9K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

हम ने अव्वल तो कभी उस को पुकारा ही नहीं

और पुकारा तो पुकारा भी सदाओं के बग़ैर

ये जो रातों को मुझे ख़्वाब नहीं आते 'अता'

इस का मतलब है मिरा यार ख़फ़ा है मुझ से

ज़िंदगी ख़्वाब है और ख़्वाब भी ऐसा कि मियाँ

सोचते रहिए कि इस ख़्वाब की ताबीर है क्या

मैं तेरी रूह में उतरा हुआ मिलूँगा तुझे

और इस तरह कि तुझे कुछ ख़बर नहीं होनी

सड़क पे बैठ गए देखते हुए दुनिया

और ऐसे तर्क हुई एक ख़ुद-कुशी हम से

ना-रसाई ने अजब तौर सिखाए हैं 'अता'

यानी भूले भी नहीं तुम को पुकारा भी नहीं

लोग हँसते हैं हमें देख के तन्हा तन्हा

आओ बैठें कहीं और उन पे हँसें हम और तुम

किसी बुज़ुर्ग के बोसे की इक निशानी है

हमारे माथे पे थोड़ी सी रौशनी है ना

किसी को ख़्वाब में अक्सर पुकारते हैं हम

'अता' इसी लिए सोते में होंट हिलते हैं

हम आज हँसते हुए कुछ अलग दिखाई दिए

ब-वक़्त-ए-गिर्या हम ऐसे थे, सारे जैसे हैं

अब यहाँ कौन निकालेगा भला दूध की नहर

इश्क़ करता है तू जैसा भी है अच्छा है मियाँ

वैसा ही ख़राब शख़्स हूँ मैं

जैसा कोई छोड़ कर गया था

हमारी उम्र से बढ़ कर ये बोझ डाला गया

सो हम बड़ों से बुज़ुर्गों की तरह मिलते हैं

क्या हुए लोग पुराने जिन्हें देखा भी नहीं

ज़माने हमें ताख़ीर हुई आने में

फिर कोई दूर हुआ जाता है

फिर कोई दिल के क़रीब आएगा

हँसते हँसते हो गया बर्बाद मैं

ख़ुश-दिली ऐसी भी होती है भला

उस का बदन है राग सा राग भी एक आग सा

आग का मस तबाह-कुन राग का रस तबाह-कुन

आज देखा है उसे ऐसी मोहब्बत से 'अता'

वो यही भूल गया उस को कहीं जाना था

ये तिरा हिज्र अता दर्द अता कर्ब अता

अब 'अता' कैसे जिए तेरी अताओं के बग़ैर

कोई गुमाँ हूँ कोई यक़ीं हूँ कि मैं नहीं हूँ

मैं ढूँढता हूँ कि मैं कहीं हूँ कि मैं नहीं हूँ

मैं उस की आँखों के बारे में कुछ नहीं कहता

उफ़ुक़ से ता-बा-उफ़ुक़ इक जहाँ समझ लीजे

हम बहकते हुए आते हैं तिरे दरवाज़े

तेरे दरवाज़े बहकते हुए आते हैं हम

ताबीर बताई जा चुकी है

अब आँख को ख़्वाब देखना है

हम आस्तान-ए-ख़ुदा-ए-सुख़न पे बैठे थे

सो कुछ सलीक़े से अब ज़िंदगी तबाह करें

ये चादर एक अलामत बनी हुई थी यहाँ

दर-अस्ल ग़म का लिबादा बहुत ज़रूरी था

मैं तो मिट्टी हो रहा था इश्क़ में लेकिन 'अता'

गई मुझ में कहीं से बे-दिमाग़ी 'मीर' की

कोई ऐसा तो तिरे ब'अद नहीं रहना था

हालत-ए-हिज्र को उफ़्ताद नहीं रहना था

बाग़-ए-हवस में कुछ नहीं दिल है तो ख़ुशनुमा है दिल

आग लगाएगी तलब होगा ये ख़स तबाह-कुन

ये इश्क़ पेशगी दार-ओ-रसन के हंगामे

ये रंग ज़िंदा सलामत है यानी हम अभी हैं

Recitation

बोलिए