बासित भोपाली के शेर
ज़रा दरिया की तह तक तो पहुँच जाने की हिम्मत कर
तो फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ज़ब्त-ए-ग़म कर भी लिया तो क्या किया
दिल की रग रग से लहू टपका किया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आह वो दिल कि जिसे दर्द की लज़्ज़त न मिली
हाए वो दर्द कि जिस का हुआ अरमाँ मुझ को