फ़ैसल क़ादरी गुन्नौरी के शेर
हर किसी शख़्स के मुआफ़िक़ है
ऐसा लगता है तू मुनाफ़िक़ है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
उस ने जब से हाथ पकड़ना छोड़ दिया
तब से हम ने साथ में चलना छोड़ दिया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कितनी बे-रंग ज़िंदगी है मिरी
'इश्क़ के रंग यार भर दो ना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तेरी ख़ातिर जो हुई उस हर शहादत को सलाम
सरज़मीन-ए-हिन्द तेरी शान-ओ-शौकत को सलाम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जन्म लेती हैं नई ख़्वाहिशें जब भी दिल में
मुफ़लिसी है कि वहीं हाथ पकड़ लेती है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कभी ज़ियादा कभी कम उदास रहता हूँ
तुम्हारी याद में हर दम उदास रहता हूँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
उन की हज़ार कोशिशें और ज़िद अलग रही
अपनी तो डेढ़ ईंट की मस्जिद अलग रही
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम्हारे जैसा न देखा कोई मिरे हमदम
हसीन यूँ तो जहाँ में मुझे हज़ार मिले
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सौदा कभी ज़मीर का मैं ने किया नहीं
सद-शुक्र मैं भी 'इश्क़ में ताजिर हुआ नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
है इन में कैसा जादू बोलती हैं
तिरी आँखें भी उर्दू बोलती हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तेरा आईना कह रहे हैं मुझे
मेरी तस्वीर देखने वाले
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये कैसा बोझ है भारी है दिल पर
'अजब सी कैफ़ियत तारी है दिल पर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो देखो लोग शीन अलिफ़ 'ऐन रे हुए
हम 'ऐन शीन क़ाफ़ में उलझे ही रह गए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
उफ़ सितमगर तिरी अदाएँ भी
याद आती हैं दिल जलाती हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तिरे करम से जो दामन हमारे भर जाएँ
हसद की आग में जल जल के लोग मर जाएँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अब ज़िंदगी से कोई भी शिकवा नहीं मुझे
तू मिल गया तो कोई तमन्ना नहीं मुझे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किसी तरह तो हमारा विसाल हो जाए
अगरचे इस के लिए इंतिक़ाल हो जाए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल का मिरे परिंदा तुम्हारे क़फ़स में था
जब तक तुम्हारा हाथ मिरी दस्तरस में था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम जो चाहो वो करते फिरते हो
सारी पाबंदियाँ हमी पर हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ज़िंदगी मिस्ल-ए-कहकशाँ होती
काश मेरी भी आज माँ होती
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जाने वाला चला गया तो क्यों
उस के जाने का ग़म किया जाए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
एक हम हैं कि ज़ख़्म झेलते हैं
एक वो हैं कि दिल से खेलते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम ऐसे सारे सुबूतों को फाड़ डालेंगे
हमारे बीच में जो भी दराड़ डालेंगे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कैसे उसे पता हो कि ममता 'अज़ीम है
हम जैसा कम-सिनी से जो बच्चा यतीम है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जिन को अपना समझ रहे थे हम
रंग उन को बदलते देख लिया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किस की ख़ुशबू से मो'अत्तर ये फ़ज़ा होने लगी
गुल-बदन कौन ये गुज़रा है गली से मेरी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
टिमटिमाते थे जो चराग़ कभी
अब वो क़िंदील होने वाले हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क़ीमत लगा रहे हैं जो दीदार-ए-यार की
वाक़िफ़ नहीं हैं वो अभी राहों से प्यार की
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
फ़लक पे चाँद चमकता है दश्त में जैसे
यूँ राह में तिरी पायल हुई है मिस्ल-ए-चराग़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क्या ज़रूरत हो उन्हें मेरी ख़बर लेने की
एक मैं ही तो नहीं मुझ से हज़ारों हैं वहाँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम अपने 'इश्क़ से क़ीमत बढ़ा दो
हमारा भाव सस्ता चल रहा है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अब ज़िंदगी से कोई भी शिकवा नहीं मुझे
तू मिल गया तो कोई तमन्ना नहीं मुझे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आज भी सीने से आती है तुम्हारी ख़ुशबू
तुम ने इक बार जो सीने से लगाया था मुझे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जहाँ की भीड़ में होते हुए भी तन्हा हूँ
ख़ुदा किसी को भी तन्हा मिरी तरह न करे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चमन में जैसे हो बुलबुल ये ऐसे चहचहाती है
अगर बेटी न हो घर में तो घर अच्छा नहीं लगता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम से रिंदों को मिला है मय-कदा
शैख़ जी को पारसाई मिल गई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
याद आई है आज फिर उन की
आज फिर दिल उदास है मेरा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चराग़-ए-'इश्क़ लब-ए-बाम छोड़ आया हूँ
रह-ए-वफ़ा में तिरा नाम छोड़ आया हूँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
लौट आना तिरा मुमकिन नहीं गर चारागर
अपने बीमार को फिर ज़ह्र पिला जा थोड़ा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जान जब तक बदन में है 'फ़ैसल'
बोझ काँधों का कम नहीं होता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शब-ए-हिज्राँ जो मिरे रेत पे आँसू टपके
हू-ब-हू यार की तस्वीर बनी पाई गई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो मुझ को पिलाएँ जो कभी हाथ से अपने
फिर जाम ही क्या ज़हर भी पी जाऊँ ख़ुशी से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मस्त कर देती है वो आँख गुलाबी मुझ को
हाँ उन्हों ने ही बनाया है शराबी मुझ को
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम्हारी याद में ऐ जान-ए-जानाँ
दिसम्बर भी गुज़रता जा रहा है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐ चारागर ये कैसी हैं दवाएँ
मिरी तकलीफ़ बढ़ती जा रही है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आईना मुझ को देख के हैरत-ज़दा हुआ
ख़ुद ही जमाल-ए-यार का मैं आइना हुआ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ता कर के जो शर्मिंदा नहीं है
ज़मीर उस शख़्स का ज़िंदा नहीं है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड