Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Farooq Nazki's Photo'

फ़ारूक़ नाज़की

1940 | श्रीनगर, भारत

फ़ारूक़ नाज़की के शेर

509
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

आप की तस्वीर थी अख़बार में

क्या सबब है आप घर जाते नहीं

जब कोई नौजवान मरता है

आरज़ू का जहान मरता है

मुझ से क्या पूछते हो नाम पता

मैं तो बस आप का ही साया हूँ

तू ख़ुदा है तो बजा मुझ को डराता क्यूँ है

जा मुबारक हो तुझे तेरे करम का साया

सुना है लोग वहाँ मुझ से ख़ार खाते हैं

फ़साना आम जहाँ मेरी बेबसी का है

क़द्रों की हदें तोड़ नई तरह निकाल

दम तुझ में अगर है तो बाग़ी हो जा

हिसार-ए-ख़ौफ़-ओ-हिरास में है बुतान-ए-वहम-ओ-गुमाँ की बस्ती

मुझे ख़बर ही नहीं कि अब मैं जुनूब में या शुमाल में हूँ

काँच के अल्फ़ाज़ काग़ज़ पर रख

संग-ए-मअ'नी बन के टकराऊँगा मैं

सितारे बोती रहीं नींद से तही आँखें

इधर ये हाल कि दामन भी तर नहीं होता

बहकी हुई रूहों को तसल्ली दे कर

खोए हुए अज्साम की जन्नत हो जा

भटक जाता अगर ज़ात के बयाबाँ में

तो मेरा नक़्श-ए-क़दम मेरा राहबर होता

संग-परस्तों की बस्ती में शीशा-गरों की ख़ैर नहीं है

जिन की आँखें नूर से ख़ाली उन के दिल हैं आहन आहन

जुनूँ-आसार मौसम का पता कोई नहीं देगा

तुझे दश्त-ए-तन्हाई सदा कोई नहीं देगा

मैं हूँ 'मुज़्तर' बदन की नगरी में

मेरे हिस्से में ला-मकाँ लिखना

अब फ़क़ीरी में कोई बात नहीं

हश्मत-ओ-जाह-ओ-कर्र-ओ-फ़र दे दे

Recitation

बोलिए