Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Meer Hasan's Photo'

मीर हसन

1717 - 1786 | लखनऊ, भारत

प्रमुख मर्सिया-निगार, मसनवी ‘सहर-उल-बयान’ के लिए विख्यात

प्रमुख मर्सिया-निगार, मसनवी ‘सहर-उल-बयान’ के लिए विख्यात

मीर हसन के शेर

18.1K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं

गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं

दोस्ती किस से थी किस से मुझे प्यार था

जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार था

आसाँ समझियो तुम नख़वत से पाक होना

इक उम्र खो के हम ने सीखा है ख़ाक होना

आश्ना बेवफ़ा नहीं होता

बेवफ़ा आश्ना नहीं होता

और कुछ तोहफ़ा था जो लाते हम तेरे नियाज़

एक दो आँसू थे आँखों में सो भर लाएँ हैं हम

जो कोई आवे है नज़दीक ही बैठे है तिरे

हम कहाँ तक तिरे पहलू से सरकते जावें

ग़ैर को तुम आँख भर देखो

क्या ग़ज़ब करते हो इधर देखो

जान-ओ-दिल हैं उदास से मेरे

उठ गया कौन पास से मेरे

इतने आँसू तो थे दीदा-ए-तर के आगे

अब तो पानी ही भरा रहता है घर के आगे

क़िस्मत ने दूर ऐसा ही फेंका हमें कि हम

फिर जीते-जी पहुँच सके अपने यार तक

इज़हार-ए-ख़मोशी में है सौ तरह की फ़रियाद

ज़ाहिर का ये पर्दा है कि मैं कुछ नहीं कहता

गो भले सब हैं और मैं हूँ बुरा

क्या भलों में बुरा नहीं होता

वस्ल होता है जिन को दुनिया में

यारब ऐसे भी लोग होते हैं

क्यूँ इन दिनों 'हसन' तू इतना झटक गया है

ज़ालिम कहीं तिरा दिल क्या फिर अटक गया है

टुक देख लें चमन को चलो लाला-ज़ार तक

क्या जाने फिर जिएँ जिएँ हम बहार तक

मैं ने जो कहा मुझ पे क्या क्या सितम गुज़रा

बोला कि अबे तेरा रोते ही जनम गुज़रा

दुनिया है सँभल के दिल लगाना

याँ लोग अजब अजब मिलेंगे

हम को भी दुश्मनी से तिरे काम कुछ नहीं

तुझ को अगर हमारे नहीं प्यार से ग़रज़

इश्क़ का अब मर्तबा पहुँचा मुक़ाबिल हुस्न के

बन गए बुत हम भी आख़िर उस सनम की याद में

सर को फेंक अपने फ़लक पर ग़ुरूर से

तू ख़ाक से बना है तिरा घर ज़मीन है

तू ख़फ़ा मुझ से हो तो हो लेकिन

मैं तो तुझ से ख़फ़ा नहीं होता

फ़ुर्क़त की शब में आज की फिर क्या जलावेंगे

दिल का दिया था एक सो कल ही जला दिया

मत पोंछ अबरू-ए-अरक़-आलूद हाथ से

लाज़िम है एहतियात कि है आब-दार तेग़

ग़रज़ मुझ को है काफ़िर से दीं-दार से काम

रोज़-ओ-शब है मुझे उस काकुल-ए-ख़मदार से काम

इस को उम्मीद नहीं है कभी फिर बसने के

और वीरानों से इस दिल का है वीराना जुदा

कर के बिस्मिल तू ने फिर देखा

बस इसी ग़म में जान दी हम ने

लगाया मोहब्बत का जब याँ शजर

शजर लग गया और समर जल गया

नौजवानी की दीद कर लीजे

अपने मौसम की ईद कर लीजे

मैं तो इस डर से कुछ नहीं कहता

तू मबादा उदास हो जावे

तू रहा दिल में दिल रहा तुझ में

तिस पे तेरा मिलाप हो सका

है यही शौक़ शहादत का अगर दिल में तो इश्क़

ले ही पहुँचेगा हमें भी तिरी शमशीर तलक

मैं ने पाया इसे शहर में सहरा में

तू ने ले जा के मिरे दिल को कहाँ छोड़ दिया

बस गया जब से यार आँखों में

तब से फूली बहार आँखों में

जब से जुदा हुआ है वो शोख़ तब से मुझ को

नित आह आह करना और ज़ार ज़ार रोना

दर्द करता है तप-ए-इश्क़ की शिद्दत से मिरा

सर जुदा सीना जुदा क़ल्ब जुदा शाना जुदा

मोहब्बत का रस्ता अजब गर्म था

क़दम जब धरा ख़ाक पर जल गया

ज़ुल्म कब तक कीजिएगा इस दिल-ए-नाशाद पर

अब तो इस बंदे पे टुक कीजे करम बंदा-नवाज़

गुज़री है रात मुझ में और दिल में तुर्फ़ा सोहबत

ईधर तो मैं ने की आह ऊधर से वो कराहा

उस शोख़ के जाने से अजब हाल है मेरा

जैसे कोई भूले हुए फिरता है कुछ अपना

ख़्वाह काबा हो कि बुत-ख़ाना ग़रज़ हम से सुन

जिस तरफ़ दिल की तबीअत हो उधर को चलिए

ताकि इबरत करें और ग़ैर देखें तुझ को

जी में आता है निकलवाइए दो-चार की आँख

कूचा-ए-यार है और दैर है और काबा है

देखिए इश्क़ हमें आह किधर लावेगा

मत बख़्त-ए-ख़ुफ़्ता पर मिरे हँस रक़ीब तू

होगा तिरे नसीब भी ये ख़्वाब देखना

आह ताज़ीम को उठती है मिरे सीने से

दिल पे जब उस की निगाहों के ख़दंग आते हैं

एक दम भी मिला हम को क़रार

इस दिल-ए-बे-क़रार के हाथों

क्यूँ गिरफ़्तारी के बाइस मुज़्तरिब सय्याद हूँ

लगते लगते जी क़फ़स में भी मिरा लग जाएगा

नज़र आने से रह गया अज़-बस

छा गया इंतिज़ार आँखों में

आह क्या शिकवा करूँ मैं हाथ से उस के हिना

जब हुई मेरे लहू की रंग तब धोने लगा

कहता है तू कि तुझ को पाता नहीं कभी घर

ये झूट सच है देखूँ आज अपने घर रहूँगा

बस अब चौपड़ उठाओ और कुछ बातें करें साहब

जो मैं जीता तो तुम जीते जो तुम हारे तो मैं हारा

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 13-14-15 December 2024 - Jawaharlal Nehru Stadium , Gate No. 1, New Delhi

Get Tickets
बोलिए