Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Rais Amrohvi's Photo'

रईस अमरोहवी

1914 - 1988 | कराची, पाकिस्तान

रईस अमरोहवी के शेर

3.8K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम

गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम

हम अपनी ज़िंदगी तो बसर कर चुके 'रईस'

ये किस की ज़ीस्त है जो बसर कर रहे हैं हम

सिर्फ़ तारीख़ की रफ़्तार बदल जाएगी

नई तारीख़ के वारिस यही इंसाँ होंगे

किस ने देखे हैं तिरी रूह के रिसते हुए ज़ख़्म

कौन उतरा है तिरे क़ल्ब की गहराई में

पहले ये शुक्र कि हम हद्द-ए-अदब से बढ़े

अब ये शिकवा कि शराफ़त ने कहीं का रखा

आदमी की तलाश में है ख़ुदा

आदमी को ख़ुदा नहीं मिलता

अपने को तलाश कर रहा हूँ

अपनी ही तलब से डर रहा हूँ

अभी से शिकवा-ए-पस्त-ओ-बुलंद हम-सफ़रो

अभी तो राह बहुत साफ़ है अभी क्या है

टहनी पे ख़मोश इक परिंदा

माज़ी के उलट रहा है दफ़्तर

पहले भी ख़राब थी ये दुनिया

अब और ख़राब हो गई है

अब दिल की ये शक्ल हो गई है

जैसे कोई चीज़ खो गई है

सदियों तक एहतिमाम-ए-शब-ए-हिज्र में रहे

सदियों से इंतिज़ार-ए-सहर कर रहे हैं हम

दिल कई रोज़ से धड़कता है

है किसी हादसे की तय्यारी

हम अपने हाल-ए-परेशाँ पे बारहा रोए

और उस के ब'अद हँसी हम को बारहा आई

ये कर्बला है नज़्र-ए-बला हम हुए कि तुम

नामूस-ए-क़ाफ़िला पे फ़िदा हम हुए कि तुम

चंद बेनाम-ओ-निशाँ क़ब्रों का

मैं अज़ा-दार हूँ या है मिरा दिल

दिल से मत सरसरी गुज़र कि 'रईस'

ये ज़मीं आसमाँ से आती है

Recitation

बोलिए