Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

रिन्द लखनवी

1797 - 1857 | लखनऊ, भारत

रिन्द लखनवी के शेर

4K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

टूटे बुत मस्जिद बनी मिस्मार बुत-ख़ाना हुआ

जब तो इक सूरत भी थी अब साफ़ वीराना हुआ

चाँदनी रातों में चिल्लाता फिरा

चाँद सी जिस ने वो सूरत देख ली

अंदलीब मिल के करें आह-ओ-ज़ारियाँ

तू हाए गुल पुकार मैं चिल्लाऊँ हाए दिल

अपने मरने का अगर रंज मुझे है तो ये है

कौन उठाएगा तिरी जौर जफ़ा मेरे बाद

मौत जाए क़ैद में सय्याद

आरज़ू हो अगर रिहाई की

काबे को जाता किस लिए हिन्दोस्ताँ से मैं

किस बुत में शहर-ए-हिन्द के शान-ए-ख़ुदा थी

हम जो कहते हैं सरासर है ग़लत

सब बजा आप जो फ़रमाइएगा

रास्ता रोक के कह लूँगा जो कहना है मुझे

क्या मिलोगे कभी राह में आते जाते

मय-कश हूँ वो कि पूछता हूँ उठ के हश्र में

क्यूँ जी शराब की हैं दुकानें यहाँ कहीं

शौक़-ए-नज़्ज़ारा-ए-दीदार में तेरे हमदम

जान आँखों में मिरी जान रहा करती है

किसी का कोई मर जाए हमारे घर में मातम है

ग़रज़ बारह महीने तीस दिन हम को मोहर्रम है

मय पिला ऐसी कि साक़ी रहे होश मुझे

एक साग़र से दो आलम हों फ़रामोश मुझे

दीद-ए-लैला के लिए दीदा-ए-मजनूँ है ज़रूर

मेरी आँखों से कोई देखे तमाशा तेरा

परी हुस्न तिरा रौनक़-ए-हिंदुस्ताँ है

हुस्न-ए-यूसुफ़ है फ़क़त मिस्र के बाज़ार का रूप

लाएगी गर्दिश में तुझ को भी मिरी आवारगी

कू-ब-कू मैं हूँ तो तू भी दर-ब-दर हो जाएगा

आँख से क़त्ल करे लब से जलाए मुर्दे

शोबदा-बाज़ का अदना सा करिश्मा देखो

नाज़-ए-बेजा उठाइए किस से

अब वो दिल वो दिमाग़ रहा

आलम-पसंद हो गई जो बात तुम ने की

जो चाल तुम चले वो ज़माने में चल गई

शब-ए-फ़ुर्क़त कर मुझ पर अज़ाब

मैं ने तेरा मुँह नहीं काला किया

ज़ुल्फ़ों की तरह उम्र बसर हो गई अपनी

हम ख़ाना-ब-दोशों को कहीं घर नहीं मिलता

तबीअ'त को होगा क़लक़ चंद रोज़

ठहरते ठहरते ठहर जाएगी

हूर पर आँख डाले कभी शैदा तेरा

सब से बेगाना है दोस्त शनासा तेरा

क़ैस समझा मिरी लैला की सवारी आई

दूर से जब कोई सहरा में बगूला उट्ठा

बरहना देख कर आशिक़ में जान-ए-ताज़ा आती है

सरापा रूह का आलम है तेरे जिस्म-ए-उर्यां में

पास-ए-दीं कुफ़्र में भी था मलहूज़

बुत को पूजा ख़ुदा ख़ुदा कर के

लैला मजनूँ का रटती है नाम

दीवानी हुई है बक रही है

परों को खोल दे ज़ालिम जो बंद करता है

क़फ़स को ले के मैं उड़ जाऊँगा कहाँ सय्याद

था मुक़द्दम इश्क़-ए-बुत इस्लाम पर तिफ़्ली में भी

या सनम कह कर पढ़ा मकतब में बिस्मिल्लाह को

फिर वही कुंज-ए-क़फ़स है वही सय्याद का घर

चार दिन और हवा बाग़ की खा ले बुलबुल

करीम जो मुझे देता है बाँट खाता हूँ

मिरे तरीक़ में तन्हा-ख़ोरी हलाल नहीं

अगरी का है गुमाँ शक है मलागीरी का

रंग लाया है दुपट्टा तिरा मैला हो कर

इश्क़ कुछ आप पे मौक़ूफ़ नहीं ख़ुश रहिए

एक से एक ज़माने में तरहदार बहुत

हूँ वो काफ़िर कि मुसलमानों ने अक्सर मुझ को

फूँकते का'बे में नाक़ूस-ए-कलीसा देखा

काफ़िर हूँ फूँकूँ जो तिरे काबे में शैख़

नाक़ूस बग़ल में है मुसल्ला समझना

उदास देख के मुझ को चमन दिखाता है

कई बरस में हुआ है मिज़ाज-दाँ सय्याद

जुनूँ तू ही छुड़ाए तो छुटूँ इस क़ैद से

तौक़-ए-गर्दन बन गई है मेरी दानाई मुझे

ख़ाक छनवाती है दीवानों से अपने मुद्दतों

वो परी जब तक कर ले दर-ब-दर मिलती नहीं

हिज्र की शब हाथ में ले कर चराग़-ए-माहताब

ढूँढता फिरता हूँ गर्दूं पर सहर मिलती नहीं

दीवानों से कह दो कि चली बाद-ए-बहारी

क्या अब के बरस चाक गरेबाँ करेंगे

रिंदान-ए-इश्क़ छुट गए मज़हब की क़ैद से

घंटा रहा गले में ज़ुन्नार रह गया

लाला-रूयों से कब फ़राग़ रहा

इक इक गुल का दिल पे दाग़ रहा

बचेगा काविश से मिज़्गाँ की दिल

कि नश्तर बहुत आबला एक है

फेर लाता है ख़त-ए-शौक़ मिरा हो के तबाह

ज़ब्ह कर डालूँगा अब की जो कबूतर बहका

मुज़्दा-बाद बादा-ख़्वारो दौर-ए-वाइज़ हो चुका

मदरसे खोदे गए तामीर मय-ख़ाना हुआ

खुली है कुंज-ए-क़फ़स में मिरी ज़बाँ सय्याद

मैं माजरा-ए-चमन क्या करूँ बयाँ सय्याद

रुतबा-ए-कुफ़्र है किस बात में कम ईमाँ से

शौकत-ए-काबा तो है शान-ए-कलीसा देखो

इमसाल फ़स्ल-ए-गुल में वो फिर चाक हो गए

अगले बरस के थे जो गरेबाँ सिए हुए

मंज़िल-ए-इश्क़ की है रह हमवार

बुलंदी है याँ पस्ती है

मज़ा पड़ा है क़नाअत का अहद-ए-तिफ़्ली से

मैं सेर हो के पीता था शीर-ए-मादर को

क्या सुन चुके हैं आमद-ए-फ़स्ल-ए-बहार हाथ

जाते हैं सू-ए-जेब जो बे-इख़्तियार हाथ

Recitation

Join us for Rekhta Gujarati Utsav | 19th Jan 2025 | Bhavnagar

Register for free
बोलिए