सालिम सलीम के शेर
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे
मिरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले
भरे बाज़ार में बैठा हूँ लिए जिंस-ए-वजूद
शर्त ये है कि मिरी ख़ाक की क़ीमत दी जाए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चटख़ के टूट गई है तो बन गई आवाज़
जो मेरे सीने में इक रोज़ ख़ामुशी हुई थी
-
टैग : ख़ामोशी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं घटता जा रहा हूँ अपने अंदर
तुम्हें इतना ज़ियादा कर लिया है
-
टैग : लव
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
इक बर्फ़ सी जमी रहे दीवार-ओ-बाम पर
इक आग मेरे कमरे के अंदर लगी रहे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये कैसी आग है मुझ में कि एक मुद्दत से
तमाशा देख रहा हूँ मैं अपने जलने का
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो दूर था तो बहुत हसरतें थीं पाने की
वो मिल गया है तो जी चाहता है खोने को
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ज़िंदगी ने जो कहीं का नहीं रक्खा मुझ को
अब मुझे ज़िद है कि बर्बाद किया जाए उसे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कितना मुश्किल हो गया हूँ हिज्र में उस के सो वो
मेरे पास आएगा और आसान कर देगा मुझे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम्हारी आग में ख़ुद को जलाया था जो इक शब
अभी तक मेरे कमरे में धुआँ फैला हुआ है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तरस रही थीं ये आँखें किसी की सूरत को
सो हम भी दश्त में आब-ए-रवाँ उठा लाए
आ रहा होगा वो दामन से हवा बाँधे हुए
आज ख़ुशबू को परेशान किया जाएगा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कैसा हंगामा बपा है कि मिरे शहर के लोग
ख़ामुशी ढूँढने ग़ारों की तरफ़ जाते हुए
रास आती नहीं अब मेरे लहू को कोई ख़ाक
ऐसा इस जिस्म का पाबंद-ए-सलासिल हुआ मैं
-
टैग : जिस्म
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मेरी मिट्टी में कोई आग सी लग जाती है
जो भड़कती है तिरे छिड़के हुए पानी से
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हिज्र के दिन तो हुए ख़त्म बड़ी धूम के साथ
वस्ल की रात है क्यूँ मर्सिया-ख़्वानी करें हम
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क्या हो गया कि बैठ गई ख़ाक भी मिरी
क्या बात है कि अपने ही ऊपर खड़ा हूँ मैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तमाम बिछड़े हुओं को मिलाओ आज की रात
तमाम खोए हुओं को इशारा कर के लाओ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अब इस के बाद कुछ भी नहीं इख़्तियार में
वो जब्र था कि ख़ुद को ख़ुदा कर चुके हैं हम
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं आप अपने अंधेरों में बैठ जाता हूँ
फिर इस के बाद कोई शय चमकती रहती है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चराग़-ए-इश्क़ बदन से लगा था कुछ ऐसा
मैं बुझ के रह गया उस को हवा बनाने में
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कहकशाएँ मिरी मिट्टी की तरफ़ आती हुईं
मिरे ज़र्रात सितारों की तरफ़ जाते हुए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
न जाने कैसी गिरानी उठाए फिरता हूँ
न जाने क्या मिरे काँधे पे सर सा रहता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
टूटते बर्तन का शोर और गूँगी बहरी ख़ामुशी
हम ने रख ली है बचा कर एक गहरी ख़ामुशी
-
टैग : ख़ामोशी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बुझा रखे हैं ये किस ने सभी चराग़-ए-हवस
ज़रा सा झाँक के देखें कहीं हवा ही न हो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जुज़ हमारे कौन आख़िर देखता इस काम को
रूह के अंदर कोई कार-ए-बदन होता हुआ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
थके हुए से बदन को लिटा के बिस्तर पर
हम अपने आप से लड़ते हैं नींद आने तक
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जो एक दम में तमाम रूहों को ख़ाक कर दे
बदन से उड़ता हुआ इक ऐसा शरार देखूँ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सो गया वक़्त की दहलीज़ पे सर रक्खे हुए
मैं कहाँ तक सफ़र-ए-इश्क़ में तन्हा जाता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
समेटने में लगे हैं हम अपनी साँसों को
ये जानते हैं कि इक दिन बिखेर देगा कोई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शायद कुछ मजबूरी बढ़ती जाती है
तुझ से मेरी दूरी बढ़ती जाती है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये आँखें सूखी पड़ी हैं लहू से नम कर लूँ
जो तुम कहो तो ज़रा सा तुम्हारा ग़म कर लूँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
'इश्क़ करना बहुत ज़रूरी है
तुम मोहब्बत को 'इश्क़ कहते हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
देखना ता'बीर में हर सुब्ह को सहरा की प्यास
रात को फिर अपने ख़्वाबों में समुंदर देखना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सुना है चाँद को उलझा लिया है शाख़ों ने
सो अब चराग़ दरीचों पे रख दिए जाएँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कितने बेकार ख़ुदाओं की इबादत की है
आख़िरी बार किसी बुत से शिकायत की है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं ज़ख़्म-ए-दर-बदरी खा के लौट आऊँ जब
मिरे जले हुए सीने पे हात रख देना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
और कब तक ज़िंदगी की नाज़-बरदारी करें
दोस्तो आओ चलो मरने की तय्यारी करें
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये जिस्म उतरा हुआ है मेरा कि रूह से ख़ुद को ढाँपना है
कोई न आए ज़रा यहाँ पर अभी मैं कपड़े बदल रहा हूँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तय कर लिया है मैं ने सराबों भरा सफ़र
ऐ दश्त अब मुझे मिरा इनआ'म चाहिए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किसी और दर के निशान मेरी जबीं पे हैं
तू बहुत दिनों से मिरा ख़ुदा नहीं हो रहा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बस एक चीख़ सी उभरेगी ख़ाना-ए-दिल से
फिर इस के बा'द मिरी ख़ामुशी सुनेगा कोई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं आसमान-ओ-ज़मीं के झगड़े में यूँही बे-वज्ह पड़ गया था
कोई बुलाता है पास अपने किसी के हमराह चल रहा हूँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ुद अपने आप को वैसे भी ढूँढना होगा
सदाएँ दे के मुझे यूँ भी छुप रहेगा कोई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
इस दिल में चुभा रहता था काँटे की तरह वो
इक रोज़ उसे मैं ने मोहब्बत से निकाला
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुझी से हुए ये रस्ते तमाम जाते हैं उस के दर तक
मैं आ रहा हूँ उसी के दर पर कि अपने अंदर निकल रहा हूँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कितनी आँखें दर-ओ-दीवार से चिपकी हुई हैं
रास्ता भूले हुए शख़्स कभी घर भी तो आ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जो हुई सुब्ह तो देखे नए क़दमों के निशाँ
आज ही रात को लौटे थे सफ़र से अपने
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड