Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

बेस्ट ब्रेक अप शायरी

दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं

दोस्तों की मेहरबानी चाहिए

अब्दुल हमीद अदम

दोस्त ने दिल को तोड़ के नक़्श-ए-वफ़ा मिटा दिया

समझे थे हम जिसे ख़लील काबा उसी ने ढा दिया

आरज़ू लखनवी

एक रिश्ता भी मोहब्बत का अगर टूट गया

देखते देखते शीराज़ा बिखर जाता है

नुशूर वाहिदी

दिल जो टूटा है तो फिर याद नहीं है कोई

इस ख़राबे में अब आबाद नहीं है कोई

सरफ़राज़ ख़ालिद

दिल जो टूटेगा तो इक तरफ़ा चराग़ाँ होगा

कितने आईनों में वो शक्ल दिखाई देगी

अनवर मसूद

दिल तोड़ दिया तुम ने मेरा अब जोड़ चुके तुम टूटे को

वो काम निहायत आसाँ था ये काम बला का मुश्किल है

वहशत रज़ा अली कलकत्वी

दिल तोड़ने वाले को ख़बर हो कि अभी मैं

सर-ता-ब-क़दम इक दिल-ए-बीमार नहीं हूँ

ख़ालिद ख़्वाज़ा

दिल डूब गया टूट गया सब्र का लंगर

हो कश्ती-ए-तन क्यूँ परेशान-ए-तलातुम

मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

हम जो टूटे हैं बता हार भला किस की हुई

ज़िंदगी तेरी उठाई हुई सौगंद थे हम

बकुल देव

दिल ऐसा मकाँ है जो अगर टूट गया तो

लग जाएँगी सदियाँ नई तामीर में लिख दे

फ़रहत नदीम हुमायूँ
बोलिए