Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Ismail Merathi's Photo'

इस्माइल मेरठी

1844 - 1917 | मेरठ, भारत

बच्चों की शायरी के लिए प्रसिद्ध

बच्चों की शायरी के लिए प्रसिद्ध

इस्माइल मेरठी के शेर

9.5K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

क्या हो गया इसे कि तुझे देखती नहीं

जी चाहता है आग लगा दूँ नज़र को मैं

बद की सोहबत में मत बैठो इस का है अंजाम बुरा

बद बने तो बद कहलाए बद अच्छा बदनाम बुरा

दोस्ती और किसी ग़रज़ के लिए

वो तिजारत है दोस्ती ही नहीं

कभी भूल कर किसी से करो सुलूक ऐसा

कि जो तुम से कोई करता तुम्हें नागवार होता

तारीफ़ उस ख़ुदा की जिस ने जहाँ बनाया

कैसी ज़मीं बनाई क्या आसमाँ बनाया

है आज रुख़ हवा का मुआफ़िक़ तो चल निकल

कल की किसे ख़बर है किधर की हवा चले

है अश्क-ओ-आह रास हमारे मिज़ाज को

यानी पले हुए इसी आब-ओ-हवा के हैं

या वफ़ा ही थी ज़माने में

या मगर दोस्तों ने की ही नहीं

छुरी का तीर का तलवार का तो घाव भरा

लगा जो ज़ख़्म ज़बाँ का रहा हमेशा हरा

अग़्यार क्यूँ दख़ील हैं बज़्म-ए-सुरूर में

माना कि यार कम हैं पर इतने तो कम नहीं

ख़्वाहिशों ने डुबो दिया दिल को

वर्ना ये बहर-ए-बे-कराँ होता

इज़हार-ए-हाल का भी ज़रीया नहीं रहा

दिल इतना जल गया है कि आँखों में नम नहीं

तू ही ज़ाहिर है तू ही बातिन है

तू ही तू है तो मैं कहाँ तक हूँ

सुब्ह के भूले तो आए शाम को

देखिए कब आएँ भूले शाम के

थी छेड़ उसी तरफ़ से वर्ना

मैं और मजाल आरज़ू की

है इस अंजुमन में यकसाँ अदम वजूद मेरा

कि जो मैं यहाँ होता यही कारोबार होता

आग़ाज़-ए-इश्क़ उम्र का अंजाम हो गया

नाकामियों के ग़म में मिरा काम हो गया

तू हो ये तो हो नहीं सकता

मेरा क्या था हुआ हुआ हुआ

दरिया की तरह रवाँ हूँ लेकिन

अब तक भी वहीं हूँ मैं जहाँ हूँ

रौशन है आफ़्ताब की निस्बत चराग़ से

निस्बत वही है आप में और आफ़्ताब में

परवाने की तपिश ने ख़ुदा जाने कान में

क्या कह दिया कि शम्अ के सर से धुआँ उठा

तुम्हारे दिल से कुदूरत मिटाए तो जानें

खुला है शहर में इक महकमा सफ़ाई का

कुछ मिरी बात कीमिया तो थी

ऐसी बिगड़ी कि फिर बनी ही नहीं

लिक्खी थी ग़ज़ल ये आगरा में

पहली तारीख़ जनवरी की

उठा हिजाब तो बस दीन-ओ-दिल दिए ही बनी

जनाब-ए-शैख़ को दावा था पारसाई का

वाँ सज्दा-ए-नियाज़ की मिट्टी ख़राब है

जब तक कि आब-ए-दीदा से ताज़ा वज़ू हो

क्या कोहकन की कोह-कनी क्या जुनून-ए-क़ैस

वादी-ए-इश्क़ में ये मक़ाम इब्तिदा के हैं

झूट और मुबालग़े ने अफ़्सोस

इज़्ज़त खो दी सुख़नवरी की

हाँ दिल-ए-बे-ताब चंदे इंतिज़ार

अम्न-ओ-राहत का ठिकाना और है

रोज़-ए-जज़ा में आख़िर पूछा जाएगा क्या

तेरा ये चुप लगाना मेरा सवाल करना

उल्टी हर एक रस्म-ए-जहान-ए-शुऊर है

सीधी सी इक ग़ज़ल मुझे लिखनी ज़रूर है

मर चुके जीते-जी ख़ुशा क़िस्मत

इस से अच्छी तो ज़िंदगी ही नहीं

अपनी ही जल्वागरी है ये कोई और नहीं

ग़ौर से देख अगर आँख में बीनाई है

अंदेशा है कि दे इधर की उधर लगा

मुझ को तो ना-पसंद वतीरे सबा के हैं

माना बुरी ख़बर है तेरी ख़बर तो है

सब्र-ओ-क़रार नज़्र करूँ नामा-बर को मैं

जिस ने चश्म-ए-मस्त-ए-साक़ी देख ली

ता क़यामत उस पे हुश्यारी हराम

दीद वा दीद की रुख़्सत ही सही

मेरे हिस्से की क़यामत ही सही

तासीर हो क्या ख़ाक जो बातों में घड़त हो

कुछ बात निकलती है तो बे-साख़्ता-पन में

शैख़ और बरहमन में अगर लाग है तो हो

दोनों शिकार-ए-ग़म्ज़ा उसी दिल-रुबा के हैं

हर शक्ल में था वही नुमूदार

हम ने ही निगाह-ए-सरसरी की

सब कुछ तो किया हम ने कुछ भी किया हाए

हैरान हैं क्या जानिए क्या हो नहीं सकता

दिलबरी जज़्ब-ए-मोहब्बत का करिश्मा है फ़क़त

कुछ करामत नहीं जादू नहीं एजाज़ नहीं

क्या है वो जान-ए-मुजस्सम जिस के शौक़-ए-दीद में

जामा-ए-तन फेंक कर रूहें भी उर्यां हो गईं

क्या अब भी मुझ पे फ़र्ज़ नहीं दोस्ती-ए-कुफ़्र

वो ज़िद से मेरी दुश्मन-ए-इस्लाम हो गया

गर ख़ंदा याद आए तो सीने को चाक कर

गर ग़म्ज़ा याद आए तो ज़ख़्म-ए-सिनाँ उठा

नेमत-ए-ख़ुल्द थी बशर के लिए

ख़ाक चाटी नज़र गुज़र के लिए

सद्र-आरा तो जहाँ हो सद्र है

आगरा क्या और इलाहाबाद क्या

जब ग़ुंचे को वाशुद हुई तहरीक सबा से

बुलबुल से अजब क्या जो करे नग़्मा-सराई

गर देखिए तो ख़ातिर-ए-नाशाद शाद है

सच पूछिए तो है दिल-ए-नाकाम काम का

खोला है मुझ पे सिर्र-ए-हक़ीक़त मजाज़ ने

ये पुख़्तगी सिला है ख़यालात-ए-ख़ाम का

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 13-14-15 December 2024 - Jawaharlal Nehru Stadium , Gate No. 1, New Delhi

Get Tickets
बोलिए