Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Wali Aasi's Photo'

वाली आसी

1939 - 2002 | लखनऊ, भारत

वाली आसी के शेर

11.8K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

उन्हें भी जीने के कुछ तजरबे हुए होंगे

जो कह रहे हैं कि मर जाना चाहते हैं हम

उन्हें भी जीने के कुछ तजरबे हुए होंगे

जो कह रहे हैं कि मर जाना चाहते हैं हम

हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन

ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूँ नहीं होता

हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन

ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूँ नहीं होता

सिगरटें चाय धुआँ रात गए तक बहसें

और कोई फूल सा आँचल कहीं नम होता है

सिगरटें चाय धुआँ रात गए तक बहसें

और कोई फूल सा आँचल कहीं नम होता है

इस तरह रोज़ हम इक ख़त उसे लिख देते हैं

कि काग़ज़ सियाही क़लम होता है

इस तरह रोज़ हम इक ख़त उसे लिख देते हैं

कि काग़ज़ सियाही क़लम होता है

इश्क़ बिन जीने के आदाब नहीं आते हैं

'मीर' साहब ने कहा है कि मियाँ इश्क़ करो

इश्क़ बिन जीने के आदाब नहीं आते हैं

'मीर' साहब ने कहा है कि मियाँ इश्क़ करो

आज तक जो भी हुआ उस को भुला देना है

आज से तय है कि दुश्मन को दुआ देना है

आज तक जो भी हुआ उस को भुला देना है

आज से तय है कि दुश्मन को दुआ देना है

कभी भूले से भी अब याद भी आती नहीं जिन की

वही क़िस्से ज़माने को सुनाना चाहते हैं हम

कभी भूले से भी अब याद भी आती नहीं जिन की

वही क़िस्से ज़माने को सुनाना चाहते हैं हम

हम हार गए तुम जीत गए हम ने खोया तुम ने पाया

इन छोटी छोटी बातों का हम कोई ख़याल नहीं करते

हम हार गए तुम जीत गए हम ने खोया तुम ने पाया

इन छोटी छोटी बातों का हम कोई ख़याल नहीं करते

मुसल्ला रखते हैं सहबा-ओ-जाम रखते हैं

फ़क़ीर सब के लिए इंतिज़ाम रखते हैं

मुसल्ला रखते हैं सहबा-ओ-जाम रखते हैं

फ़क़ीर सब के लिए इंतिज़ाम रखते हैं

वहाँ हमारा कोई मुंतज़िर नहीं फिर भी

हमें रोक कि घर जाना चाहते हैं हम

वहाँ हमारा कोई मुंतज़िर नहीं फिर भी

हमें रोक कि घर जाना चाहते हैं हम

ज़माना और अभी ठोकरें लगाए हमें

अभी कुछ और सँवर जाना चाहते हैं हम

ज़माना और अभी ठोकरें लगाए हमें

अभी कुछ और सँवर जाना चाहते हैं हम

हमें तेरे सिवा इस दुनिया में किसी और से क्या लेना-देना

हम सब को जवाब नहीं देते हम सब से सवाल नहीं करते

हमें तेरे सिवा इस दुनिया में किसी और से क्या लेना-देना

हम सब को जवाब नहीं देते हम सब से सवाल नहीं करते

हमें अंजाम भी मालूम है लेकिन जाने क्यूँ

चराग़ों को हवाओं से बचाना चाहते हैं हम

हमें अंजाम भी मालूम है लेकिन जाने क्यूँ

चराग़ों को हवाओं से बचाना चाहते हैं हम

इश्क़ की राह में यूँ हद से गुज़र मत जाना

हों घड़े कच्चे तो दरिया में उतर मत जाना

इश्क़ की राह में यूँ हद से गुज़र मत जाना

हों घड़े कच्चे तो दरिया में उतर मत जाना

मैं जिस का जवाब दे पाऊँ

ऐसा भी कोई सवाल करना

मैं जिस का जवाब दे पाऊँ

ऐसा भी कोई सवाल करना

मैं अक्सर आसमाँ के चाँद तारे तोड़ लाता था

और इक नन्ही सी गुड़िया के लिए ज़ेवर बनाता था

मैं अक्सर आसमाँ के चाँद तारे तोड़ लाता था

और इक नन्ही सी गुड़िया के लिए ज़ेवर बनाता था

दोस्तो ढूँड के हम सा कोई प्यासा लाओ

हम तो आँसू भी जो पीते हैं तो पानी की तरह

दोस्तो ढूँड के हम सा कोई प्यासा लाओ

हम तो आँसू भी जो पीते हैं तो पानी की तरह

हमारे शहर में अब हर तरफ़ वहशत बरसती है

सो अब जंगल में अपना घर बनाना चाहते हैं हम

हमारे शहर में अब हर तरफ़ वहशत बरसती है

सो अब जंगल में अपना घर बनाना चाहते हैं हम

दरिया दिखाई देता है हर एक रेग-ज़ार

शायद कि इन दिनों मुझे शिद्दत की प्यास है

दरिया दिखाई देता है हर एक रेग-ज़ार

शायद कि इन दिनों मुझे शिद्दत की प्यास है

सब बिछड़े साथी मिल जाएँ मुरझाएँ चेहरे खिल जाएँ

सब चाक दिलों के सिल जाएँ कोई ऐसा काम करो 'वाली'

सब बिछड़े साथी मिल जाएँ मुरझाएँ चेहरे खिल जाएँ

सब चाक दिलों के सिल जाएँ कोई ऐसा काम करो 'वाली'

समेट बिखरे हुए काग़ज़ात को अपने

कोई सदा तुझे वापस बुलाने वाली है

समेट बिखरे हुए काग़ज़ात को अपने

कोई सदा तुझे वापस बुलाने वाली है

मौज-ए-हवा आब-ए-रवाँ और ये ज़मीन आसमाँ

इक रोज़ सब जाएँगे थक अल्लाह बस बाक़ी हवस

मौज-ए-हवा आब-ए-रवाँ और ये ज़मीन आसमाँ

इक रोज़ सब जाएँगे थक अल्लाह बस बाक़ी हवस

ग़म के रिश्तों को कभी तोड़ देना 'वाली'

ग़म ख़याल-ए-दिल-ए-ना-शाद बहुत करता है

ग़म के रिश्तों को कभी तोड़ देना 'वाली'

ग़म ख़याल-ए-दिल-ए-ना-शाद बहुत करता है

Recitation

बोलिए