इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए :प्रोपोज़ डे के अवसर पर
8,फ़रवरी वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है। और इस दिन को पूरी दुनिया में "Propose Day" के रूप में मनाया जाता है। जो लोग अपनी प्यार भरी भावनाओं का इज़हार करना चाहते हैं उन्हें इस दिन का बे-सब्री से इन्तिज़ार रहता है। इस अवसर पर हमारा शेरी का इन्तिख़ाब पढ़िए।
हाल-ए-दिल क्यूँ कर करें अपना बयाँ अच्छी तरह
रू-ब-रू उन के नहीं चलती ज़बाँ अच्छी तरह
हाल-ए-दिल सुनते नहीं ये कह के ख़ुश कर देते हैं
फिर कभी फ़ुर्सत में सुन लेंगे कहानी आप की