अहद-ए-वफ़ा: प्रॉमिस डे के अवसर पर
11,फ़रवरी "वैलेंटाइन वीक" का पाँचवाँ दिन है। इस दिन को दुनिया भर में "प्रॉमिस डे' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से वादे करते हैं।
वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो
वही यानी वादा निबाह का तुम्हें याद हो कि न याद हो
तिरी तस्वीर तो वा'दे के दिन खिंचने के क़ाबिल है
कि शर्माई हुई आँखें हैं घबराया हुआ दिल है
उस के वादों से इतना तो साबित हुआ उस को थोड़ा सा पास-ए-तअल्लुक़ तो है
ये अलग बात है वो है वादा-शिकन ये भी कुछ कम नहीं उस ने वादे किए