Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Ameeta Parsuram Meeta's Photo'

अमीता परसुराम मीता

1955 | दिल्ली, भारत

प्रसिद्ध शाइर और मनोविज्ञान की प्रोफ़ेसर (रिटायर्ड), जिनका कलाम कई प्रतिष्ठित गायकों ने गाया है

प्रसिद्ध शाइर और मनोविज्ञान की प्रोफ़ेसर (रिटायर्ड), जिनका कलाम कई प्रतिष्ठित गायकों ने गाया है

अमीता परसुराम मीता के शेर

4.9K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

मंज़िल अपनी ढूँड रहे हो

रस्ता दूजे का चलते हो

गँवा दी उम्र जिस को जीतने में

वो दुनिया मेरी जाँ तेरी मेरी

ज़िंदगी अब तुझे सँवारें क्या

कोशिशें सारी बे-असर शायद

सुन के हर सम्त सिसकियाँ मैं ने

जाने क्यों कर लीं दूरियाँ मैं ने

ज़बाँ कर के मुक़फ़्फ़ल तुम सदाएँ चाहते हो

सज़ा देते हो पहले फिर दुआएँ चाहते हो

मोहब्बत उम्र भर की राएगाँ करना नहीं अच्छा

सँभल दिल अना को आसमाँ करना नहीं अच्छा

सुन के हर सम्त सिसकियाँ मैं ने

जाने क्यों कर लीं दूरियाँ मैं ने

कौन था मेरे अलावा उस का

उस ने ढूँडे थे ठिकाने क्या क्या

क़दम-क़दम पे तिरे रोकने की कोशिश ने

क़दम-क़दम पे मिरा हौसला बढ़ाया है

हम ने हज़ार फ़ासले जी कर तमाम शब

इक मुख़्तसर सी रात को मुद्दत बना दिया

सुब्ह-ए-रौशन को अंधेरों से भरी शाम दे

दिल के रिश्ते को मिरी जान कोई नाम दे

दर्द जब ज़ब्त की हर हद से गुज़र जाता है

ख़्वाब तन्हाई की आग़ोश में सो जाते हैं

ये आरज़ू है कि अब कोई आरज़ू रहे

किसी सफ़र किसी मंज़िल की जुस्तुजू रहे

ज़िंदगी अपना सफ़र तय तो करेगी लेकिन

हम-सफ़र आप जो होते तो मज़ा और ही था

कोई तदबीर तक़दीर से लेना-देना

बस यूँही फ़ैसले जो होने हैं हो जाते हैं

मौसम भी वही गर्म हवाएँ भी उसी तौर

है फ़र्क़ बस इतना कि सितमगर है कोई और

अब ज़माना है बेवफ़ाई का

सीख लें हम भी ये हुनर शायद

हम-सफ़र वो जो हम-सफ़र ही था

और फिर कर लीं दूरियाँ मैं ने

मौसम भी वही गर्म हवाएँ भी उसी तौर

है फ़र्क़ बस इतना कि सितमगर है कोई और

मज़ा तभी है मोहब्बत में ग़र्क़ होने का

मैं डूब जाऊँ तो ये हो कि तू भी तो रहे

हों ख़्वाहिशें गिला कोई जफ़ा कोई

सवाल अहद-ए-वफ़ा का हो वही इश्क़ है

बरसेंगी आज रहमतें आमद है यार की

नायाब हैं ये घड़ियाँ तिरे इंतिज़ार के

चाहती थी कि लोग कम ही मिलें

सो अँधेरों में ही क़याम किया

गुज़र ही जाएँगे तेरे फ़िराक़ के मौसम

हर इंतिज़ार के आगे भी हैं मक़ाम कई

मिले क़तरा क़तरा ये क्या ज़िंदगी है

दरिया-ए-रहमत वही तिश्नगी है

मेरी साँसों ने आज दस्तक दी

याद आया कि हाँ मैं ज़िंदा हूँ

तिरी यादों से महका है मेरी तन्हाई का आलम

क़यामत तक इन्हीं तन्हाइयाँ में डूबना चाहूँ

तेरा अंदाज़ निराला सब से

तीर तो एक निशाने क्या क्या

सत्ता भी वही ज़ुल्म वही वो ही सितम जौर

मुफ़्लिस की भी है माँग वही और कोई और

ज़िंदगी अपना सफ़र तय तो करेगी लेकिन

हम-सफ़र आप जो होते तो मज़ा और ही था

तज्दीद-ए-ज़िंदगी के इशारे हुए तो हैं

कुछ पल सही वो आज हमारे हुए तो हैं

बदल कर आइना तुम देख लो कुछ भी नहीं होगा

कभी वाज़ेह कभी धुँदला मगर सच फिर वही होगा

तुझी से गुफ़्तुगू हर दम तिरी ही जुस्तुजू हर दम

मिरी आसानियाँ तुझ से मिरी मुश्किल है तू ही तू

किसी के दिल में रहना है

तो फिर कुछ दूरियाँ रखना

चलो इक दूसरे पे आज ये एहसान ही कर दें

हम अपने बीच की दूरी का अब ए'लान ही कर दें

बहुत निभाया है हम ने तो ज़िंदगी तुझ से

ज़रा मिला भी है तुझ से बहुत बक़ाया है

का'बा-ओ-दैर में अब ढूँड रही है दुनिया

जो दिल-ओ-जान में बस्ता था ख़ुदा और ही था

उस का वा'दा है लौट आने का

और मिरा इंतिज़ार का वा'दा

तुम्हें हम से मोहब्बत है हमें तुम से मोहब्बत है

अना का दायरा फिर भी हमारे दरमियाँ क्यों है

दफ़ना दिया था जिन को गूँजे हैं हर तरफ़ अब

मेरी ख़मोशियों को आवाज़ मिल गई है

अगर है ज़िंदगी इक जश्न तो ना-मेहरबाँ क्यों है

फ़सुर्दा रंग में डूबी हुई हर दास्ताँ क्यों है

खींच लाया तुझे एहसास-ए-मोहब्बत मुझ तक

हम-सफ़र होने का तेरा भी इरादा कब था

कुछ तो एहसास-ए-मोहब्बत से हुईं नम आँखें

कुछ तिरी याद के बादल भी भिगो जाते हैं

बरसेंगी आज रहमतें आमद है यार की

नायाब हैं ये घड़ियाँ तिरे इंतिज़ार की

आज मौसम भी कुछ उदास मिला

आज तन्हाई भी अकेली है

लम्हा-लम्हा रंग बदलती दुनिया में

तुम चाहो जन्मों के रिश्ते पागल हो

हों ख़्वाहिशें गिला कोई जफ़ा कोई

सवाल अह्द-ए-वफ़ा का हो वही इश्क़ है

पर कतर पाई जब ख़्वाबों के

बंद ही कर दीं खिड़कियाँ मैं ने

है जीना और मरना जब अकेले ही तो मेरे दिल

किसी का दूर जाना क्या किसी का पास आना क्या

वही चर्चे वही क़िस्से मिली रुस्वाइयाँ हम को

उन्ही क़िस्सों से वो मशहूर हो जाए तो क्या कीजे

Recitation

बोलिए