Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

अदील ज़ैदी के शेर

2.7K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

दे हौसले की दाद के हम तेरे ग़म में आज

बैठे हैं महफ़िलों को सजाए तिरे बग़ैर

इसे शाइ'री जानो ये है मेरी आप-बीती

मैं ने लिख दिया है दिल का सभी हाल चलते चलते

मैं इस से क़ीमती शय कोई खो नहीं सकता

'अदील' माँ की जगह कोई हो नहीं सकता

रस्म-ओ-रिवाज छोड़ के सब गए यहाँ

रक्खी हुई हैं ताक़ में अब ग़ैरतें तमाम

कहाँ के माहिर-ओ-कामिल हो तुम हुनर में 'अदील'

तुम्हारे काम तो पर्वरदिगार करता है

हर तरफ़ अपने ही अपने हाए तन्हाई पूछ

किस क़दर खलती है अक्सर हम को बीनाई पूछ

दिल की धड़कन को सुना ग़ौर से कल रात 'अदील'

जिस को मैं ढूँढता रहता हूँ बसा है मुझ में

तुझ से जुदा हुए तो ये हो जाएँगे जुदा

बाक़ी कहाँ रहेंगे ये साए तिरे बग़ैर

दे हौसले की दाद कि हम तेरे ग़म में आज

बैठे हैं महफ़िलों को सजाए तिरे बग़ैर

आज़ादियों के शौक़ हवस ने हमें 'अदील'

इक अजनबी ज़मीन का क़ैदी बना दिया

एहसान-ए-रब मोहब्बतें इतनी मिलीं 'अदील'

इस उम्र-ए-मुख़्तसर में लौटा सकेंगे हम

जिस का साकिन है मिरी ज़ात में अब तक ज़िंदा

फूल उस क़ब्र पे जा कर मैं चढ़ाऊँ कैसे

रस्म-ओ-रिवाज छोड़ के सब गए यहाँ

रक्खी हुई हैं ताक़ में अब ग़ैरतें तमाम

तेरे होते तो बयाबाँ भी थे गुलशन सारे

तू नहीं है तो ये दुनिया है बयाबाँ जानाँ

तेरी जानिब रहा हूँ रूह की तस्कीं को मैं

हसरतें दिल की मैं दुनिया में निकाल आया बहुत

जब अपनी सर-ज़मीन ने मुझ को दी पनाह

अंजान वादियों में उतरना पड़ा मुझे

मिरा दिल टूट जाने पर मियाँ हैरत भला कैसी

अगर रस्ता बदल जाए सितारे टूट जाते हैं

ख़्वाब ता'बीर कर के देख सकें

राब्ता इस क़दर बहाल था

निय्यतों की कमी रही वर्ना

मिलना उस का बहुत मुहाल था

मुझे तो लगता है जैसे ये काएनात तमाम

है बाज़गश्त यक़ीनन सदा किसी की नहीं

तू मुझ से दूर चली जाए ऐन मुमकिन है

मगर वो अक्स जो मेरी नज़र में रहता है

मिरा दिल टूट जाने पर मियाँ हैरत भला कैसी

अगर रस्ता बदल जाए सितारे टूट जाते हैं

तेरी ख़ुशबू के साथ आज 'अदील'

फिर से लौट आई मेरी बीनाई

तुझ से जुदा हुए तो ये हो जाएँगे जुदा

बाक़ी कहाँ रहेंगे ये साए तिरे बग़ैर

वाए क़िस्मत सबब इस का भी ये वहशत ठहरी

दर-ओ-दीवार में रह कर भी मैं बे-घर निकला

जुदा जो हो गए तस्बीह-ए-रोज़-ओ-शब से 'अदील'

मैं ज़िंदगी में वो दाने पिरो नहीं सकता

Recitation

बोलिए