Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Baqi Siddiqui's Photo'

बाक़ी सिद्दीक़ी

1905 - 1972 | रावलपिंडी, पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रमुखतम आधुनिक शायरों में शामिल

पाकिस्तान के प्रमुखतम आधुनिक शायरों में शामिल

बाक़ी सिद्दीक़ी के शेर

16K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

तुम ज़माने की राह से आए

वर्ना सीधा था रास्ता दिल का

दोस्त हर ऐब छुपा लेते हैं

कोई दुश्मन भी तिरा है कि नहीं

कश्तियाँ टूट गई हैं सारी

अब लिए फिरता है दरिया हम को

'बाक़ी' जो चुप रहोगे तो उट्ठेंगी उँगलियाँ

है बोलना भी रस्म-ए-जहाँ बोलते रहो

हर नए हादसे पे हैरानी

पहले होती थी अब नहीं होती

एक पल में वहाँ से हम उट्ठे

बैठने में जहाँ ज़माने लगे

रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ सकोगे

बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ

इस बदलते हुए ज़माने में

तेरे क़िस्से भी कुछ पुराने लगे

ज़िंदगी की बिसात पर 'बाक़ी'

मौत की एक चाल हैं हम लोग

हो गए चुप हमें पागल कह कर

जब किसी ने भी समझा हम को

दोस्ती ख़ून-ए-जिगर चाहती है

काम मुश्किल है तो रस्ता देखो

तुम भी उल्टी उल्टी बातें पूछते हो

हम भी कैसी कैसी क़समें खाते हैं

तेरी हर बात पे चुप रहते हैं

हम सा पत्थर भी कोई क्या होगा

राज़-ए-सर-बस्ता है महफ़िल तेरी

जो समझ लेगा वो तन्हा होगा

वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें

कोई डूबा है कि उभरा देखो

हम कि शोला भी हैं और शबनम भी

तू ने किस रंग में देखा हम को

दिल को आने लगा बसने का ख़याल

आग जब घर को लगा दी हम ने

तुझ को देखा तिरे वादे देखे

ऊँची दीवार के लम्बे साए

ख़ुद-फ़रेबी सी ख़ुद-फ़रेबी है

पास के ढोल भी सुहाने लगे

हाए वो बातें जो कह सकते नहीं

और तन्हाई में दोहराते हैं हम

दिल में जब बात नहीं रह सकती

किसी पत्थर को सुना देते हैं

यूँ भी होने का पता देते हैं

अपनी ज़ंजीर हिला देते हैं

कुछ पा कर भी मुतमइन हैं हम

इश्क़ में हाथ क्या ख़ज़ाने लगे

पहले हर बात पे हम सोचते थे

अब फ़क़त हाथ उठा देते हैं

किस से पूछें कि वो अंदाज़-ए-नज़र

कब तबस्सुम हुआ कब तीर हुआ

यही रस्ता है अब यही मंज़िल

अब यहीं दिल किसी बहाने लगे

रंग-ए-दिल रंग-ए-नज़र याद आया

तेरे जल्वों का असर याद आया

वक़्त का पत्थर भारी होता जाता है

हम मिट्टी की सूरत देते जाते हैं

तेरे ग़म से तो सुकून मिलता है

अपने शोलों ने जलाया हम को

उन का या अपना तमाशा देखो

जो दिखाता है ज़माना देखो

एक दीवार उठाने के लिए

एक दीवार गिरा देते हैं

एक हँसती हुई बदली देखी

एक जलता हुआ घर याद आया

आप को कारवाँ से क्या मतलब

आप तो मीर-ए-कारवाँ ठहरे

दिल की दीवार गिर गई शायद

अपनी आवाज़ कान में आई

कान पड़ती नहीं आवाज़ कोई

दिल में वो शोर बपा है अपना

बंद कलियों की अदा कहती है

बात करने के हैं सौ पैराए

हर याद हर ख़याल है लफ़्ज़ों का सिलसिला

ये महफ़िल-ए-नवा है यहाँ बोलते रहो

दुनिया ने हर बात में क्या क्या रंग भरे

हम सादा औराक़ उलटते जाते हैं

दोस्त हर ऐब छुपा लेते हैं

कोई दुश्मन भी तिरा है कि नहीं

और जा जा के अर्ज़-ए-हाल करो

लो सलाम-ओ-पयाम से भी गए

आए फिर नज़र कहीं जाने किधर गए

उन तक तो साथ गर्दिश-ए-शाम-ओ-सहर गई

Recitation

बोलिए