Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Khushbir Singh Shaad's Photo'

ख़ुशबीर सिंह शाद

1954 | जालंधर, भारत

सबसे महत्वपूर्ण समकालीन शायरों में से एक, लोकप्रियता भी हासिल।

सबसे महत्वपूर्ण समकालीन शायरों में से एक, लोकप्रियता भी हासिल।

ख़ुशबीर सिंह शाद के शेर

4.7K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

ये तेरा ताज नहीं है हमारी पगड़ी है

ये सर के साथ ही उतरेगी सर का हिस्सा है

रफ़्ता रफ़्ता सब तस्वीरें धुँदली होने लगती हैं

कितने चेहरे एक पुराने एल्बम में मर जाते हैं

ज़रा ये धूप ढल जाए तो उन का हाल पूछेंगे

यहाँ कुछ साए अपने आप को पैकर बताते हैं

कुछ तलब में भी इज़ाफ़ा करती हैं महरूमियाँ

प्यास का एहसास बढ़ जाता है सहरा देख कर

रगों में ज़हर-ए-ख़ामोशी उतरने से ज़रा पहले

बहुत तड़पी कोई आवाज़ मरने से ज़रा पहले

कभी उरूज पे था ख़ुद पे ए'तिमाद मिरा

ग़ुरूब कैसे हुआ है ये आफ़्ताब पूछ

रेज़ा रेज़ा कर दिया जिस ने मिरे एहसास को

किस क़दर हैरान है वो मुझ को यकजा देख कर

बहुत दिनों से मिरे बाम-ओ-दर का हिस्सा है

मिरी तरह ये उदासी भी घर का हिस्सा है

मैं अपने रू-ब-रू हूँ और कुछ हैरत-ज़दा हूँ मैं

जाने अक्स हूँ चेहरा हूँ या फिर आइना हूँ मैं

ख़ुशियाँ देते देते अक्सर ख़ुद ग़म में मर जाते हैं

रेशम बुनने वाले कीड़े रेशम में मर जाते हैं

ये सच है चंद लम्हों के लिए बिस्मिल तड़पता है

फिर इस के बअ'द सारी ज़िंदगी क़ातिल तड़पता है

भँवर जब भी किसी मजबूर कश्ती को डुबोता है

तो अपनी बेबसी पर दूर से साहिल तड़पता है

मिरे अंदर कई एहसास पत्थर हो रहे हैं

ये शीराज़ा बिखरना अब ज़रूरी हो गया है

कई ना-आश्ना चेहरे हिजाबों से निकल आए

नए किरदार माज़ी की किताबों से निकल आए

रूप रंग मिलता है ख़द्द-ओ-ख़ाल मिलते हैं

आदमी नहीं मिलता आदमी के पैकर में

मुझे तुझ से शिकायत भी है लेकिन ये भी सच है

तुझे ज़िंदगी मैं वालिहाना चाहता हूँ

कोई सवाल कर और कोई जवाब पूछ

तू मुझ से अहद-ए-गुज़शता का अब हिसाब पूछ

नई मुश्किल कोई दरपेश हर मुश्किल से आगे है

सफ़र दीवानगी का इश्क़ की मंज़िल से आगे है

एक हम हैं कि परस्तिश पे अक़ीदा ही नहीं

और कुछ लोग यहाँ बन के ख़ुदा बैठे हैं

चलो अच्छा हुआ आख़िर तुम्हारी नींद भी टूटी

चलो अच्छा हुआ अब तुम भी ख़्वाबों से निकल आए

अब अंधेरों में जो हम ख़ौफ़-ज़दा बैठे हैं

क्या कहें ख़ुद ही चराग़ों को बुझा बैठे हैं

यही क़तरे बनाते हैं कभी तो घास पर मोती

कभी शबनम को ये सीमाब में तब्दील करते हैं

मुझ को समझ पाई मिरी ज़िंदगी कभी

आसानियाँ मुझी से थीं मुश्किल भी मैं ही था

मैं बार-हा तिरी यादों में इस तरह खोया

कि जैसे कोई नदी जंगलों में गुम हो जाए

अँधेरों में भटकना है परेशानी में रहना है

मैं जुगनू हूँ मुझे इक शब की वीरानी में रहना है

इसी उम्मीद पर तो काट लीं ये मुश्किलें हम ने

अब इस के ब'अद तो 'शाद' आसानी में रहना है

मैं ने तो तसव्वुर में और अक्स देखा था

फ़िक्र मुख़्तलिफ़ क्यूँ है शाएरी के पैकर में

रात मेरी आँखों में कुछ अजीब चेहरे थे

और कुछ सदाएँ थीं ख़ामुशी के पैकर में

जाने कितनी अज़िय्यत से ख़ुद गुज़रता है

ये ज़ख़्म तब कहीं जा कर निशाँ बनाता है

थे जिस का मरकज़ी किरदार एक उम्र तलक

पता चला कि उसी दास्ताँ के थे ही नहीं

मैं कब से नींद का मारा हुआ हूँ और कब से

ये मेरी जागती आँखें हैं महव-ए-ख़्वाब पूछ

नए मंज़र के ख़्वाबों से भी डर लगता है उन को

पुराने मंज़रों से जिन की आँखें कट चुकी हैं

कोई भी यक़ीं दिल को 'शाद' कर नहीं सकता

रूह में उतर जाए जब गुमाँ की तन्हाई

'शाद' इतनी बढ़ गई हैं मेरे दिल की वहशतें

अब जुनूँ में दश्त और घर एक जैसे हो गए

ये मुमकिन है तुम्हारा अक्स ही बरहम हो चेहरे से

इसे तुम आइने की सरगिरानी क्यूँ समझते हो

हम अपने घर में भी अब बे-सर-ओ-सामाँ से रहते हैं

हमारे सिलसिले ख़ाना-ख़राबों से निकल आए

Recitation

बोलिए