सादगी शायरी
सादगी ज़िंदगी गुज़ारने के अमल में इख़्तियार किया जाने वाला एक रवय्या है। जिस के तहत इंसान ज़िंदगी के फ़ित्री-पन को बाक़ी रखता है और उस की ग़ैर-ज़रूरी आसाइशों, रौनक़ों और चका चौंद का शिकार नहीं होता। शेरी इज़हार में सादगी के इस तसव्वुर के अलावा उस की और भी कई जहतें हैं। ये सादगी महबूब की एक सिफ़त के तौर पर भी आई है कि महबूब बड़े से बड़ा ज़ुल्म बड़ी मासूमियत और सादगी के साथ कर जाता है और ख़ुद से भी उस का ज़रा एहसास नहीं होता है। सादगी के और भी कई पहलू है। हमारे इस इंतिख़ाब में पढ़िए।
हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
From her I hope for constancy
who knows it not, to my dismay
From her I hope for constancy
who knows it not, to my dismay
वफ़ा तुझ से ऐ बेवफ़ा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
fealty I seek from you, O my faithless friend
behold my innocence and, see what I intend
fealty I seek from you, O my faithless friend
behold my innocence and, see what I intend
-
टैग: सूरत शायरी
है जवानी ख़ुद जवानी का सिंगार
सादगी गहना है इस सिन के लिए
youthfullness is itself an ornament forsooth
innocence is the only jewel needed in ones youth
youthfullness is itself an ornament forsooth
innocence is the only jewel needed in ones youth