Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Hafeez Jaunpuri's Photo'

हफ़ीज़ जौनपुरी

1865 - 1918 | जौनपुर, भारत

अपने शेर 'बैठ जाता हूँ जहाँ छाँव घनी होती है' के लिए मशहूर।

अपने शेर 'बैठ जाता हूँ जहाँ छाँव घनी होती है' के लिए मशहूर।

हफ़ीज़ जौनपुरी के शेर

9.6K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

बोसा-ए-रुख़्सार पर तकरार रहने दीजिए

लीजिए या दीजिए इंकार रहने दीजिए

बैठ जाता हूँ जहाँ छाँव घनी होती है

हाए क्या चीज़ ग़रीब-उल-वतनी होती है

तंदुरुस्ती से तो बेहतर थी मिरी बीमारी

वो कभी पूछ तो लेते थे कि हाल अच्छा है

हसीनों से फ़क़त साहिब-सलामत दूर की अच्छी

उन की दोस्ती अच्छी उन की दुश्मनी अच्छी

आदमी का आदमी हर हाल में हमदर्द हो

इक तवज्जोह चाहिए इंसाँ को इंसाँ की तरफ़

अब मुझे मानें मानें 'हफ़ीज़'

मानते हैं सब मिरे उस्ताद को

हमें याद रखना हमें याद करना

अगर कोई ताज़ा सितम याद आए

गया जो हाथ से वो वक़्त फिर नहीं आता

कहाँ उमीद कि फिर दिन फिरें हमारे अब

मिरी शराब की तौबा पे जा वाइज़

नशे की बात नहीं ए'तिबार के क़ाबिल

बहुत दूर तो कुछ नहीं घर मिरा

चले आओ इक दिन टहलते हुए

पी कर दो घूँट देख ज़ाहिद

क्या तुझ से कहूँ शराब क्या है

ज़ाहिद को रट लगी है शराब-ए-तुहूर की

आया है मय-कदे में तो सूझी है दूर की

बुरा ही क्या है बरतना पुरानी रस्मों का

कभी शराब का पीना भी क्या हलाल था

याद आईं उस को देख के अपनी मुसीबतें

रोए हम आज ख़ूब लिपट कर रक़ीब से

सच है इस एक पर्दे में छुपते हैं लाख ऐब

यानी जनाब-ए-शैख़ की दाढ़ी दराज़ है

आशिक़ की बे-कसी का तो आलम पूछिए

मजनूँ पे क्या गुज़र गई सहरा गवाह है

अख़ीर वक़्त है किस मुँह से जाऊँ मस्जिद को

तमाम उम्र तो गुज़री शराब-ख़ाने में

आप ही से जब रहा मतलब

फिर रक़ीबों से मुझ को क्या मतलब

काफ़िर-ए-इश्क़ को क्या दैर-ओ-हरम से मतलब

जिस तरफ़ तू है उधर ही हमें सज्दा करना

क़ैद में इतना ज़माना हो गया

अब क़फ़स भी आशियाना हो गया

इस को समझो ख़त्त-ए-नफ़्स 'हफ़ीज़'

और ही कुछ है शाएरी से ग़रज़

ज़ाहिद शराब-ए-नाब हो या बादा-ए-तुहूर

पीने ही पर जब आए हराम हलाल क्या

शब-ए-विसाल लगाया जो उन को सीने से

तो हँस के बोले अलग बैठिए क़रीने से

हम उठते हैं वो देते हैं

हाथ में पान है क्या मुश्किल है

जब था ज़ब्त तो क्यूँ आए अयादत के लिए

तुम ने काहे को मिरा हाल-ए-परेशाँ देखा

परी थी कोई छलावा थी या जवानी थी

कहाँ ये हो गई चम्पत झलक दिखा के मुझे

हाल मेरा भी जा-ए-इबरत है

अब सिफ़ारिश रक़ीब करते हैं

पी लो दो घूँट कि साक़ी की रहे बात 'हफ़ीज़'

साफ़ इंकार से ख़ातिर-शिकनी होती है

पहुँचे उस को सलाम मेरा

भूले से ले जो नाम मेरा

उन की यकताई का दावा मिट गया

आइने ने दूसरा पैदा किया

जब मिला कोई हसीं जान पर आफ़त आई

सौ जगह अहद-ए-जवानी में तबीअत आई

थे चोर मय-कदे के मस्जिद के रहने वाले

मय से भरा हुआ है जो ज़र्फ़ है वज़ू का

उन की ये ज़िद कि मिरे घर में आए कोई

अपनी ही हट कि मुझे ख़ुद ही बुलाए कोई

क़सम निबाह की खाई थी उम्र भर के लिए

अभी से आँख चुराते हो इक नज़र के लिए

जाओ भी जिगर क्या है जो बेदाद करोगे

नाले मिरे सुन लोगे तो फ़रियाद करोगे

लुट गया वो तिरे कूचे में धरा जिस ने क़दम

इस तरह की भी कहीं राहज़नी होती है

कभी मस्जिद में जो वाइज़ का बयाँ सुनता हूँ

याद आती है मुझे पीर-ए-ख़राबात की बात

आँख बदल के जाने वाले

कुछ ध्यान किसी की आजिज़ी का

वो मनाएगा जिस से रूठे हो

हम को मिन्नत से आजिज़ी से ग़रज़

जो काबे से निकले जगह दैर में की

मिले इन बुतों को मकाँ कैसे कैसे

मिरे बुत-ख़ाने से हो कर चला जा काबे को ज़ाहिद

ब-ज़ाहिर फ़र्क़ है बातिन में दोनों एक रस्ते हैं

जो दीवानों ने पैमाइश की है मैदान-ए-क़यामत की

फ़क़त दो गज़ ज़मीं ठहरी वो मेरे दश्त-ए-वहशत की

Recitation

बोलिए