फ़िल्मी शेर/ग़ज़लें
इस संदर्भ के तहत हमने जो अशआर जमा किए है उन का इस्तेमाल फ़िलमों में हुआ है और इसी वजह से इन में से बेश्तर अशआर ज़बान-ए-ज़द ख़ास-ओ-आम है और हमारी ज़िंदगी के रोज़-मर्रा के मुआमलात को घेरते हैं। उम्मीद है आप को ये इन्तिख़ाब पसंद आएगा।
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
sorrows other than love's longing does this life provide
comforts other than a lover's union too abide
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता
I do suffer slander, when I merely sigh
she gets away with murder, no mention of it nigh
-
टैग : फ़ेमस शायरी
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं
-
टैग्ज़ : प्रेरणादायकऔर 1 अन्य
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
-
टैग्ज़ : प्रेरणादायकऔर 5 अन्य
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
I have a thousand yearnings , each one afflicts me so
Many were fulfilled for sure, not enough although
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं
-
टैग्ज़ : ज़र्बुल-मसलऔर 2 अन्य
वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन
उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा
-
टैग्ज़ : प्रेरणादायकऔर 2 अन्य
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
-
टैग्ज़ : प्रेरणादायकऔर 2 अन्य
राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्या
आगे आगे देखिए होता है क्या
-
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरेऔर 1 अन्य
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता
-
टैग : फ़ेमस शायरी
पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है
-
टैग : फ़ेमस शायरी
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया
Love your sad conclusion makes me weep
Wonder why your mention makes me weep
ये जब्र भी देखा है तारीख़ की नज़रों ने
लम्हों ने ख़ता की थी सदियों ने सज़ा पाई
वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है
-
टैग्ज़ : ज़र्बुल-मसलऔर 1 अन्य
उम्र-ए-दराज़ माँग के लाई थी चार दिन
दो आरज़ू में कट गए दो इंतिज़ार में
a long life, four days in all, I did negotiate
two were spent in hope and two were spent in wait
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
-
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरीऔर 1 अन्य
सुर्ख़-रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के बा'द
रंग लाती है हिना पत्थर पे पिस जाने के बा'द
-
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरेऔर 1 अन्य
उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया
देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया
Stratagems all came apart, no cure could render remedy
it was this ailment of my heart, that finished me off finally
-
टैग : फ़ेमस शायरी
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से
पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है
ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए
the mosques too far so for a while
some weeping child, let us make smile
-
टैग्ज़ : प्रेरणादायकऔर 1 अन्य
सूरज हूँ ज़िंदगी की रमक़ छोड़ जाऊँगा
मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊँगा
-
टैग : फ़ेमस शायरी
सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है
-
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरीऔर 1 अन्य
तुम से बिछड़ कर ज़िंदा हैं
जान बहुत शर्मिंदा हैं
अब तो जाते हैं बुत-कदे से 'मीर'
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया
-
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरेऔर 2 अन्य
भाँप ही लेंगे इशारा सर-ए-महफ़िल जो किया
ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं
-
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरेऔर 1 अन्य
क़ैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो
ख़ूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो
-
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरेऔर 1 अन्य
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
-
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरीऔर 1 अन्य
कोई क्यूँ किसी का लुभाए दिल कोई क्या किसी से लगाए दिल
वो जो बेचते थे दवा-ए-दिल वो दुकान अपनी बढ़ा गए
-
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरीऔर 1 अन्य
उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें
मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे
जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मिरे नाम से जल जाते हैं
whenever my name happens to be linked to thee
I wonder why these people burn with jealousy
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
ख़बर सुन कर मिरे मरने की वो बोले रक़ीबों से
ख़ुदा बख़्शे बहुत सी ख़ूबियाँ थीं मरने वाले में
upon my death she stated to my rivals, if you please
may God spare the parted soul had many qualities
-
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरेऔर 1 अन्य
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
-
टैग्ज़ : प्रेरणादायकऔर 3 अन्य
याद-ए-माज़ी अज़ाब है या-रब
छीन ले मुझ से हाफ़िज़ा मेरा
'मुसहफ़ी' हम तो ये समझे थे कि होगा कोई ज़ख़्म
तेरे दिल में तो बहुत काम रफ़ू का निकला
-
टैग्ज़ : ख़ुद-अज़िय्यतीऔर 1 अन्य
हम लबों से कह न पाए उन से हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामुशी क्या चीज़ है
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
ऐ सनम वस्ल की तदबीरों से क्या होता है
वही होता है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है
-
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरेऔर 1 अन्य
अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ
देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ
संबंधित विषय
- अंगड़ाई
- आरज़ू
- आहट
- इश्क़
- ईद
- उदासी
- क़ातिल
- ख़ुद-अज़िय्यती
- ख़ुदी
- ख़ामोशी
- ग़म
- चराग़
- जन्नत
- जफ़ा
- ज़ुल्फ़
- ज़िंदगी
- तंज़
- तमन्ना
- तसव्वुर
- दर्द
- दिल
- नींद
- प्रेरणादायक
- प्रसिद्ध मिसरे
- फ़ेमस शायरी
- फ़िल्मी शेर
- बेक़रारी
- बेकसी
- बेख़ुदी
- बेचैनी
- मंज़िल
- मशवरा
- मायूसी
- मोहब्बत
- मौत
- याद
- रोमांटिक
- लव
- वक़्त
- वैलेंटाइन डे
- विदाई
- विसाल
- श्रद्धांजलि
- सुकून
- सफ़र
- स्वागत
- हसरत
- हौसला